Vistaar NEWS

संभल धनवर्षा मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मथुरा से एक आरोपी गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक ऑडियो-वीडियो बरामद

In the Sambhal Dhanvarsha case, UP police arrested Mathura police

सांकेतिक तस्वीर

Sambhal Dhanvarsha: तंत्र विद्या और धनवर्षा मामले में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्तर प्रदेश के मथुरा से पुलिस ने एक लाइब्रेरियन को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने कई वीडियो और ऑडियो बरामद किए हैं. जिनमें लड़कियों को दिल्ली और जयपुर भेजने के सबूत मिले हैं. इस मामले में पुलिस पहले ही 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

लाइब्रेरियन का था तांत्रिकों से संपर्क

यूपी पुलिस ने मथुरा से लाइब्रेरियन दशरथ सिंह सिसोदिया को धनवर्षा मामले में गिरफ्चार किया है. वह मथुरा के शास्त्री नगर में रहता है. उसके मोबाइल से पुलिस ने कई आपत्तिजनक वीडियो और ऑडियो बरामद किए हैं. ASP अनुकृति शर्मा ने कहा है कि लाइब्रेरियन का संबंध सिख तांत्रिकों से संपर्क था. लड़कियों की तस्वीरों के साथ-साथ उल्लू, सांप, दुर्लभ सिक्के और कस्टम की रसीदें मिली है. इसके साथ ही आरोपी के परिचितों का ब्यौरा खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले में अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 300 रनों का दम भरने वाली हैदराबाद नहीं खेल पा रही 20 ओवर, लगाई हार की हैट्रिक, बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप

क्या है पूरा मामला?

धनवर्षा गैंग के बारे में कहा जा रहा है कि इसके सदस्य गरीब लड़कियों को ‘धनवर्षा तंत्र’ के नाम पर फंसाकर शारीरिक शोषण करते थे. लाइब्रेरियन के मोबाइल से मिले सबूत के आधार पर कहा जा रहा है कि लड़कियों को अलग-अलग शहरों में भेजा जा रहा था. संभल पुलिस ने आगरा से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनके मोबाइल से लड़कियों की तस्वीर मिली थीं. इनमें से कई आपत्तिजनक भी थीं. धनवर्षा गैंग आगरा से ऑपरेट किया जा रहा था.

यूपी के संभल, बुलंदशहर, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा में इस गैंग का नेटवर्क फैला हुआ है.

Exit mobile version