CM Yogi: होली खेलने को लेकर हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) ने होली और जुमे की नमाज को लेकर दिए बयान के बाद विपक्ष हमलावर हो गई है. CO चौधरी के बयान से यूपी से लेकर दिल्ली तक राजनीति तेज हो गई है. अब इस बयान पर CM Yogi का भी बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री ने संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उनका साथ दिया है.
शनिवार को CM योगी इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में शामिल हुए थे. इसी दौरान उनसे संभल सीओ अनुज चौधरी के होली वाले बयान पर सवाल पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए सीएम योगी ने सीओ का समर्थन देते हुए कहा कि अच्छा हुआ पहले ही बयान दे दिया.
क्या था सीओ चौधरी का बयान
बता दें संभल सीओ अनुज चौधरी ने पिछले दिनों होली को लेकर एक बयान दिया था. सीओ ने कहा था- ‘जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, ठीक उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं. होली का त्यौहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी. होली का दिन वर्ष में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है. अगर किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले.’
अधिकारी के समर्थन में उतरे योगी
अब सीओ चौधरी के इस बयान का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- ‘होली के अवसर पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए. जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है और होली साल में एक बार आती है. यही कहा गया है और प्यार से समझाया गया है.
सीएम योगी ने आगे कहा- ‘मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने पहले ही बयान जारी कर दिया कि पहले होली का आयोजन होने दो. 14 मार्च को त्योहार है और 2.00 बजे तक होली खेलने दो, फिर 2 बजे के बाद आप जुमे की नमाज पढ़ना. बहुत सारे मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इसे मानने की अपील की है.’
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में क्या भारत रचेगा इतिहास? देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
सीएम योगी ने यह भी कहा- ‘होली साल में एक बार पड़ती है और जुमे की नमाज हर सप्ताह पड़ती है. स्थगित भी हो सकती है कोई बाध्यकारी तो है नहीं. अगर कोई व्यक्ति पढ़ना चाहता है तो वह अपने घर में भी पढ़ सकता है. जरूरी नहीं है कि वह व्यक्ति मस्जिद में ही जाए. अगर मस्जिद जाना भी है तो रंग से परहेज न करें. पुलिस अधिकारी ने भी यह बात समझाई, ठीक है वह पुलिस अधिकारी पहलवान रहा है, अर्जुन अवॉर्डी रहा है, पूर्व ओलिंपियन है, पहलवान है तो पहलवान की तरह ही बोलेगा, लेकिन सच है जो लोगों को स्वीकार करना चाहिए.’