Vistaar NEWS

Sambit Patra ने राहुल गांधी को बताया ‘उच्च दर्जे का गद्दार’, कहा- देश को तोड़ने की हो रही कोशिश

sambit patra

संबित पात्रा व राहुल गांधी

Sambit Patra Calls Rahul Gandhi traitor: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एक बार फिर अडानी का मुद्दा उठा और इसको लेकर परिसर में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया. हालांकि, इस प्रदर्शन से ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और समाजवादी पार्टी ने दूरी बनाए रखी. दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी के नेता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला और राहुल गांधी को ‘उच्च दर्जे का गद्दार’ बता डाला.

पात्रा ने राहुल गांधी को बताया ‘गद्दार’

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, “हम बात करने जा रहे हैं उस खतरनाक त्रिकोण के बारे में जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. इस त्रिकोण में एक तरफ अमेरिका के जॉर्ज सोरोस हैं, अमेरिका की कुछ एजेंसियां ​​हैं. त्रिकोण के दूसरी तरफ OCCRP नाम का एक बड़ा न्यूज पोर्टल है.” पात्रा ने आगे कहा, ”त्रिकोण के आखिरी कोने में राहुल गांधी हैं, ‘उच्च दर्जे का गद्दार’ मैं ये शब्द कहने से नहीं डरता. मुझे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष को गद्दार कहने में कोई झिझक नहीं है.”

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी नहीं चाहते हैं कि देश की संसद चले और देश तरक्की करे. पात्रा ने कांग्रेस सांसद पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी नहीं चाहते हैं कि देश में कोई उद्योगपति पनपे. राहुल गांधी नही चाहते हैं कि स्टॉक मार्केट चलता रहे. गांधी परिवार को कुर्सी की इतनी चाहत है कि अगर उसके लिए उन्हें देश को बेचना पड़े, बलिदान करना पड़े तो वे देश का बलिदान करने से भी परहेज नहीं करेंगे.”

जॉर्ज सोरोस को भी घेरा

भाजपा सांसद ने अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस पर भी हमला बोला और कहा कि वे ओपेन सोसाइटी को फंड करते है और देश के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाते हैं. यह देश की एकता और संप्रभुता का मुद्दा है. कुछ ताकतें भारत को तोड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि फ्रेंच न्यूज पेपर मीडिया ने इसका कुछ खुलासा किया है. पात्रा ने कहा कि 2021 में OCCRP ने एक रिपोर्ट जारी की थी कि ब्राजील ने भारत की कोवैक्सीन के ऑर्डर को रद्द कर दिया है. यह भारत की छवि धुमिल करने की कोशिश थी. लेकिन इसके अगले ही दिन कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और सरकार को घेरना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें: संसद परिसर में अडानी के मुद्दे पर विपक्ष का प्रदर्शन, TMC-SP ने बनाई दूरी 

निशिकांत दुबे ने संसद में उठाया मुद्दा

दूसरी तरफ, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में फ्रेंच समाचार पत्र Mediapart की एक रिपोर्ट के हवाले का हवाला देते हुए निशाना साधा कि कैसे जॉर्ज सोरोस की Open Society Foundation से फंड लेने वाली अमेरिकी एजेंसी OCCRP के सहयोग से भारत में कांग्रेसी, संसद को बंधक बनाने और सरकार को डिरेल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस का संसद परिसर में प्रदर्शन

इसके पहले, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने संसद परिसर में अडानी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. राहुल गांधी ने ‘मोदी-अडानी एक हैं’ लिखी हुई टी-शर्ट भी पहने हुए थे और लगातार पीएम मोदी और अडानी के बीच गहरे रिश्तों की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर जांच की गई तो इसकी आंच पीएम तक भी जाएगी, इसलिए सरकार अडानी के मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रही है.

Exit mobile version