Vistaar NEWS

Sandeshkhali Violence: ‘शेख शाहजहां लूटता है महिलाओं की इज्जत, ममता बनर्जी दे रहीं सेफ गार्ड’- केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने लगाए आरोप

Pratima Bhoumik

केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक

Sandeshkhali Row: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली का मामला अब तूल पकड़ चुका है. बीजेपी ने इस घटना के खिलाफ सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन किया था. यहां विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. झड़प के दौरान बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार घायल हो गए थे और वो आईसीयू में भर्ती हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री और संदेशखाली का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल की सदस्य प्रतिमा भौमिक का बयान आया है.

संदेशखाली का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल की सदस्य प्रतिमा भौमिक ने कहा, ‘ममता बनर्जी सैकड़ों शेख शाहजहां का लालन-पालन कर रही हैं. कल विधानसभा में वे उनकी सुरक्षा कर रही थीं. संदेशखाली का दौरा करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है. जो महिला मुख्यमंत्री है उसका नाम ममता है जबकि उसके अंदर ममता नाम की कोई चीज नहीं है.’


केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा, ‘एक महिला बैठी हुई है दूसरा महिला की इज्जत लूटता है. उससे झूठी महिला दुनिया में कोई नहीं हो सकती है. शेख शाहजहां को जो महिला सेफ गार्ड दे सकती है उससे दुष्ट महिला नहीं हो सकती है. हम 144 में भी चार लोगों तक जा सकते हैं. हम चाहेंगे कि पश्चिम बंगाल की जो पुलिस है वो लोकतंत्र को दिखाए.’

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने संदेशखालाी हिंसा पर कहा, “जिन लोगों ने यह अत्याचार किया है उन्हें सामने आना होगा, NIA जांच होनी चाहिए. इन्हें मृत्यु दंड से कम की सज़ा नहीं होनी चाहिए. सुकांता मजूमदार पर हुए हमले की हम निंदा करते हैं.”

प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका

अजय माकन ने कहा कि इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपये की वसूली मांगी. हमारे खातों में क्राउडफंडिंग का पैसा फ्रिज कर दिया गया है. चुनाव से ठीक 2 हफ्ते पहले जब विपक्ष के खाते फ्रिज कर दिए जाते हैं, तो यह लोकतंत्र को फ्रिज करने के बराबर है.

ये भी पढ़ें: ‘Congress के बैंक खाते फ्रिज, इनकम टैक्स ने 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी’, अजय माकन बोले- सैलरी देने के भी पैसे नहीं

वहीं दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा संदेशखाली जाने के लिए गठित 6 सदस्यीय भाजपा प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोक दिया है. इसपर प्रतिनिधिमंडल की सदस्य प्रतिमा भौमिक ने कहा, “पश्चिम बंगाल में सब कुछ गलत हो रहा है. यहां महिलाओं के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जाता है उससे हम शर्मिंदा हैं. पुलिस अपराधियों और गुंडों को संरक्षण दे रही है. हम संदेशखाली जाकर पीड़ितों से मिलना चाहते हैं.”

Exit mobile version