Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल में नॉर्थ 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली पिछले कई दिनों से सियासी खींचतान का केंद्र बना हुआ है. बीते दिन गुरुवार, 22 फरवरी संदेशखाली में कुछ स्थानीय महिलाओं ने महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, हिंसा, जमीन हड़पने और ED पर हमले के आरोपी शाहजहां शेख के भाई शिराजुद्दीन पर जमीन हड़पने के आरोप लगाए. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इस दौरान कुछ लोगों ने एक झोपड़ी में भी आग लगा दी. इसके बाद शुक्रवार, 23 फरवरी को फिर से संदेशखाली में भीड़ उग्र हो गई. उग्र भीड़ ने TMC नेता अजित मैती के घर हमला किया और उनकी पिटाई भी कर दी.
शिराजुद्दीन के ठिकानों पर की आगजनी
यौन उत्पीड़न, हिंसा, जमीन हड़पने और ED पर हमले के आरोपी शाहजहां शेख को लेकर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां बीते दिनों शाहजहां शेख के भाई को लेकर बवाल हुआ, वहीं आज शुक्रवार, 23 फरवरी को फिर से संदेशखाली में एक बार फिर से भीड़ उग्र हो गई. संदेशखाली के लोगों ने भगोड़े शाहजहां शेख के भाई शिराजुद्दीन के ठिकानों पर आगजनी की है. मछलीपालन तालाब किनारे बने गार्ड रूम शाहजहां शेख के भाई का ठिकाना माना जाता है. इसी के साथ संदेशखाली के बेदमुजुर में टीएमसी नेता अजित मैती के घर पर गुस्साई भीड़ ने हमला किया. बताया जा रहा है कि भीड़ ने अजित मैती की पिटाई भी की. शाहजहां शेख और उसके भाई पर नाराज स्थानीय लोगों ने टीएमसी नेता की बाइक और उनके घर की बाड़ का हिस्सा भी तोड़ दिया.
#WATCH पश्चिम बंगाल: संदेशखाली में ग्रामीणों ने टीएमसी नेता अजित मैती की पिटाई कर दी। pic.twitter.com/RpAuoY4ER5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
यह भी पढ़ें: Sandeshkhali Violence: संदेशखाली केस पर रविशंकर प्रसाद का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, बोले- मर गया है CM का जमीर
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कराया शांत
बताते चलें कि शुक्रवार को गांव के लोगों ने बेदमजुर इलाके में स्थित एक गार्ड रूम में आग लगी देखी गई. इसके बाद ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि तृणमूल पार्टी के लोगों ने गार्ड रूम में आग लगाकर ग्रामीणों को फंसाने की कोशिश की है. ग्रामीणों ने यह आरोप भी लगाया कि शिराजुद्दीन ने उनकी 142 बीघा जमीन हड़प ली है. इसी के साथ संदेशखाली के लोगों का आरोप है कि अजित मैती भी इलाके में अवैध जमीन हड़पने के मामलों में शामिल है. उन्होंने दावा किया कि अजित शाहजहां शेख के साथ मिला हुआ था. हमले की सूचना मिलने के बाद एडीजी दक्षिण बंगाल और बारासात रेंज के डीआइजी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने नाराज लोगों को शांत कराया.