Vistaar NEWS

Sandeshkhali Violence: पीएम मोदी की रैली में पहुंच रही संदेशखाली की महिलाएं, कहा- ‘शेख शाहजहां और उत्तम सरदार जैसे लोगों को…’

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

Sandeshkhali Violence: पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पहले कोलकाता अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन किया. वहीं इसके बाद भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल में सवार हुए. इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ संवाद किया. इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस महीने उनका यह दूसरा बंगाल दौरा है.

वहीं पीएम मोदी की जनसभा में हिस्सा लेने के लिए संदेशखाली की महिलाएं आ रही हैं. संदेशखाली से महिलाएं पीएम मोदी की महिला रैली में शामिल होने के लिए बारासात जा रही हैं. उन्होंने कहा, ‘हम शांति से रहना चाहते हैं. शिबू हाजरा, शेख शाहजहां और उत्तम सरदार जैसे लोगों को वापस नहीं आना चाहिए. हम अपना वोट खुद डाल सकते हैं.’


दरअसल, संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को बीते दिनों हाईकोर्ट की फटकार के बाद गिरफ्तार कर किया गया था. इसके बाद उसे रिमांड पर भेज दिया गया है. संदेशखाली में हुई हिंसा और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर तमाम आरोप लगे हैं. हालांकि इसके बाद पार्टी ने उसे छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.

छह सालों के लिए निलंबित

गौरतलब है कि शेख शाहजहां गिरफ्तार करने के बाद 10 दिन की हिरासत में भेज दिया गया था. अब उसे फिर 10 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसे पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से गिरफ्तार किया था. जबकि पार्टी ने शेख शाहजहां पर एक्शन लेते हुए छह सालों के लिए निलंबित किया था.

प्रधानमंत्री की इस महिला रैली को आगामी चुनाव के लिहाज से काफी खास माना जा रहा है. महिलाओं के वोट बैंक पर बीजेपी का फोकस रहा है. राजनीतिक जानकारों की माने तो महिलाएं की एक बड़ी तादाद ममता बनर्जी की पार्टी को वोट करती है. ऐसे में अगर संदेशखाली के मुद्दे पर बीजेपी महिला वोटर्स में सेंध लगाती है तो ये टीएमसी के लिए बड़ा झटका होगा.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में दौड़ेगी देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

बता दें कि बुधवार की सुबह पीएम मोदी ने कोलकाता में राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के साथ भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते हुए मेट्रो कर्मचारियों के साथ बातचीत की. वहीं एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.

Exit mobile version