Vistaar NEWS

महाराष्ट्र के रुझानों पर संजय राउत ने उठाए सवाल, बोले- ये जनता का निर्णय नहीं है, बीजेपी…

Sanjay Raut

संजय राउत, ( प्रवक्ता, शिवसेना यूबीटी )

Maharashtra Result: शनिवार को जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई, बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने महाराष्ट्र में आधे का आंकड़ा पार कर लिया. रुझानों में महा विकास अघाड़ी को झटका लगा है. हालांकि इस बीच, झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है.

इस बीच संजय राउत ने रुझानों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह जनता का निर्णय नहीं है. हम महाराष्ट्र के लोगों के मन को जानते हैं, ऐसा हो ही नहीं सकता. यहां लाडली भाई है, लाडली नाना है, लाडली दादा जी है. महाराष्ट्र के ऊपर ये नतीजे लादे गए हैं.

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि राज्य में कुछ न कुछ गड़बड़ है. उन्होंने कहा कि शिंदे गुट के सभी उम्मीदवार कैसे जीत सकते हैं. रुझानों में महायुती 195 सीटों पर आगे है. महाविकास अघाड़ी को केवल 87 सीटों पर बढ़त है.

करीब तीन घंटे की काउंटिंग के बाद महाराष्ट्र की तस्वीर काफी हद तक साफ होती दिख रही है. महायुती के प्रमुख दलों भाजपा और शिवसेना ने ही अपने दम पर रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. महायुती को कुल 195 सीटों पर बढ़त हासिल है. लेकिन इसमें से भाजपा को 109 और शिवसेना शिंदे गुट को 49 सीटों पर बढ़त हासिल है. इन दोनों की ही सीटें 158 हो जा रही है. एनसीपी को 33 सीटों पर बढ़त हासिल है.

Exit mobile version