Vistaar NEWS

Saurabh Murder Case: क्या प्रेग्नेंट है मुस्कान? जेल में साहिल के साथ शादी को लेकर बड़ा खुलासा!

Saurabh Murder Case

आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला

Saurabh Murder Case: अपने पति की हत्या मामले में आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के जेल में बिताए दिन मुश्किलों से भरे हुए हैं. दोनों अपनी नशे की लत को लेकर काफी संघर्ष कर रहे हैं और जेल में उन्हें इलाज दिया जा रहा है. लेकिन इस बार दोनों के बारे में कुछ और चौंकाने वाली खबरें सामने आई हैं.

मुस्कान की शादी का राज

मुस्कान और साहिल का जेल में एक साथ रहना तो संभव नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, दोनों ने अपनी शादी को लेकर जेल प्रशासन से एक नई मांग की है. मुस्कान और साहिल दोनों ने सरकारी वकील की मांग की है, क्योंकि दोनों को लगता है कि उनके परिवार वाले अब उनका केस नहीं लड़ेंगे. यह भी कहा जा रहा है कि मुस्कान ने जेल में अपने प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए भी अनुरोध किया था. दरअसल, हिमाचल में मंदिर में हुई दोनों की शादी और हनीमून की खबरें अब चर्चा का विषय बन गई हैं.

हालांकि, इस बीच अपने पति के टूकड़े-टूकड़े कर गीले सीमेंट के ड्रम में रख देने वाली मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट हो चुका है. जेल में हुए इस प्रेग्नेंसी टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उधर, मृतक सौरभ की मां ने इस मामले में पीएम मोदी और सीएम योगी से हस्तक्षेप करने की अपील की है. सौरभ की मां ने यह भी कहा है कि वह अपनी पोती को भी अपने पास रखना चाहती है.

क्या है प्रेगनेंसी का राज?

सूत्रों के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने एक साथ हिमाचल में न केवल शादी की, बल्कि हनीमून भी मनाया. इन दोनों की बीच कई शर्तों पर काम चल रहा है. जेल में मुस्कान की सेहत का ध्यान रखा जा रहा है, और चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है.

जेल नियमों के मुताबिक, अगर कोई जोड़ा शादीशुदा है और इसका प्रमाण पत्र पेश करता है, तो उन्हें एक साथ मिलने की इजाजत दी जाती है. लेकिन मुस्कान और साहिल ने अब तक अपनी शादी का कोई प्रमाण पत्र नहीं पेश किया है. ऐसे में अगर वे शादी का प्रमाणपत्र पेश करते हैं, तो उनके मिलने का रास्ता खुल सकता है.

यह भी पढ़ें: नॉर्थ या साउथ…क्या नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति में चौंकाने जा रही है BJP? चर्चा में ये दो बड़े नाम

बेटी को नहीं किया याद

हालांकि मुस्कान के लिए अपनी बेटी की यादें काफी दुरुह साबित हो रही हैं. जेल में आते ही उसने अपनी बेटी को एक भी बार याद नहीं किया. सूत्रों के मुताबिक, मुस्कान अब पहले से ज्यादा बात करने लगी है, लेकिन बेटी के बारे में कोई बात नहीं करती. उसका परिवार भी उसे देखने नहीं आया है.

आरोप के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने मिलकर मुस्कान के पति सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या की थी. उन्होंने सौरभ का शव टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दिया था और उसे सीमेंट से भरकर छुपा दिया था. इस पूरे घटनाक्रम में मुस्कान ने अपने पति सौरभ के खिलाफ बड़ी साजिश रची थी, जिसमें साहिल उसकी मदद करने के लिए पूरी तरह से शामिल था. सौरभ और मुस्कान के बीच प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन इसके बावजूद मुस्कान ने अपने पति को मारने में कोई संकोच नहीं किया, जबकि सौरभ ने उसके लिए अपने परिवार से भी मुंह मोड़ लिया था.

आखिर क्या होगा आगे?

अब सवाल यह उठता है कि मुस्कान और साहिल के भविष्य में क्या होगा? क्या वे अपने रिश्ते को जेल में ही निभा पाएंगे, या फिर जेल प्रशासन के नियमों के कारण उनका यह प्यार जेल के भीतर ही दम तोड़ देगा? जेल में मुस्कान और साहिल की ज़िंदगी किस दिशा में आगे बढ़ेगी, यह देखना बाकी है.

Exit mobile version