Weather Update: मार्च के महीने में ही सूरज के तीखे तेवर का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं. कई शहरों को तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने गुजरात, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में तापमान में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है. इस साथ ही इन राज्यों में लू चलने की संभावना भी जताई है. वहीं अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताई है. दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में बदलाव देखने को मिल सकता है.
दिल्ली: दिल्ली-NCR रीजन में गर्मी का सितम जारी है. आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही शनिवार को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. बादल छाए रहेंगे और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
बिहार: बाकी राज्यों की तरह प्रदेश में भी गर्मी अपने तेवर दिखा रही है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है. अगले दो-तीन दिनों में उत्तरी-पूर्वी हिस्से को छोड़कर बाकी हिस्से में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश भी हो सकती है. कैमूर, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, पटना, वैशाली, सीवान, सारण, नालंदा, नवादा, अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा, बांका और जमुई में हीट वेव जैसे हालत बन सकते हैं. रोहतास में सबसे ज्यादा तापमान रोहतास में 39 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: दुष्कर्म मामले में पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट ने माना दोषी, 1 अप्रैल को होगा सजा का ऐलान
उत्तर प्रदेश: दो दिनों से जारी भीषण गर्मी से प्रदेश वासियों को थोड़ी राहत मिली. प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ-साथ बारिश हुई. शनिवार को कई इलाको में तेज हवा चल सकती है और बारिश होने की भी संभावना है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान कानपुर और प्रयागराज में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान बुलंदशहर में 15 डिग्री मापा गया.
मध्य प्रदेश: प्रदेश वासियों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार निकल चुका है. सबसे ज्यादा तापमान नर्मदापुरम में 40.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं टीकमगढ़ में 40 डिग्री और सिवनी में 39.4 डिग्री दर्ज हुआ. 1 अप्रैल से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़: इस सीजन में पहली बार प्रदेश के 7 शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. रायगढ़, मुंगेली, राजनांदगांव और बेमेतरा में पारा 41 डिग्री रहा. वहीं रायपुर, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में पारा 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन प्रदेश में तेज गर्मी पड़ेगी.