Sharda Sinha: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा की तबीयत बीते 10 दिनों से खराब चल रही है. उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया है. अब उनकी तबीयत को लेकर आए अपडेट में पता चला है कि उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. शारदा सिन्हा की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ जाने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. इस बात की जानकारी शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर दी. उन्होंने पोस्ट से यह भी बताया कि तबीयत खराब होने की खबर सुनने पर पीएम मोदी ने कॉल कर शारदा सिन्हा की तबीयत का अपडेट लिया है.
Today, PM Narendra Modi inquired about Padma Bhushan awardee singer Sharda Sinha’s medical condition. He called her son Anshuman Sinha and assured all kind of support for her treatment. She is on ventilator support, confirms Anshuman Sinha
(File photo) pic.twitter.com/C9eahWs75p
— ANI (@ANI) November 5, 2024
प्रशंसक कर रहे पूजा-पाठ
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आने के बाद उनके प्रशंसक भी परेशान हैं. शारदा सिन्हा के स्वस्थ होने की कामना के लिए उनके प्रशंसक पूजा-पाठ कर रहे हैं. पटना में भी लोग पूजा-प्रार्थना कर रहे हैं. जल्द स्वस्थ होने के लिए लोग भगवान और छठ मईया से प्रार्थना कर रहे हैं. पिछले 10 दिनों से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है.
पीएम ने लिया अपडेट
लोकगायिका शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया था. उन्हें मां की तबीयत को लेकर सभी अपडेट लिए हैं. उन्होंने मुझे हौसला दिया और कहा कि सब अच्छा होगा.
यह भी पढ़ें: लॉरेंस के नाम पर सलमान खान को फिर मिली धमकी, कॉलर ने कहा- जिंदा रहना है तो माफी मांगो या 5 करोड़ रुपए दो
सोशल मीडिया पर अफवाह तेज
लोक गायिका शारदा सिन्हा को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले 3-4 दिनों से अफवाह चल रही है. सोशल मीडिया पर जब से शारदा सिन्हा के तबीयत खराब की बात सामने आने है तब से यह अफवाह भी फैलाई जा रही है कि उनकी मौत हो गई है. इन्हीं अफवाहों पर श्रदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को गलत खबर फैलाने में बहुत आनंद आता है. ऐसा नहीं करना चाहिए. जब तक कि आप किसी खबर को लेकर पुष्ट ना हों, तब तक उस बात को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए.