Sudhanshu Trivedi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘इंडी गठबंधन’ के लिए कोई भी हिंदू नहीं है. उनके लिए अगड़ा है, पिछडा है, दलित है, स्वर्ण है, उत्तर भारतीय है, दक्षिण भारतीय है. उनके लिए वो कन्नड है, तमिल है, तेलुगु है. वो मराठी है, पंजाबी है, बंगाली है और वो हिंदी है पर हिंदू नहीं है. क्योंकि आपको टुकड़े में ही देखना है. आपकी नजर ही टुकड़े वाली है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंन कहा कि देश के टुकड़े कर के एक परिवार ने एक जमाने में सत्ता पाई और आज एक नारा लगा के भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाले लोगों के साथ खड़े वो देख रहे हैं है कि किसी एक टुकड़े के ऊपर मुझे हुकुमत करने को मिल जाए.
बताते चलें कि रविवार (3 मार्च) को बिहार के पटना में आरजेडी ने जन विश्वास महारैली का आयोजन किया था. यहां रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी हिंदू नहीं हैं. लालू ने आगे कहा, मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, तुम्हारे पास परिवार नहीं है.
ये भी पढ़ें- Supreme Court से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, 15 जून तक खाली करना होगा पार्टी का दफ्तर
लालू के बयान पर सियासी बवाल
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान के एक दिन देश में सियासी बवाल हो गया है. उनके इस बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है. वहीं बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल बदल ली है. बीजेपी नेताओं ने अपने प्रोफाइल के बॉयो में जोड़ा- मोदी का परिवार’
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का पलटवार- "INDI गठबंधन का कोई हिंदू नहीं है…"@SudhanshuTrived #Bihar #BJP #LaluYadav #RJD #PMModi #VistaarNews pic.twitter.com/Lpryu1Ulfw
— Vistaar News (@VistaarNews) March 4, 2024
पीएम मोदी का आरजेडी सुप्रीमो पर निशाना
राजद प्रमुख लालू यादव के ‘परिवारवाद’ वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपना बायो बदल लिया है. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने लालू यादव के जवाब में लिखा, ‘मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है.’