‘पाकिस्तान के इशारे पर करती थी जासूसी…’, यूट्यूबर Jyoti Malhotra से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा

Jyoti Malhotra: हिसार पुलिस के अनुसार, ज्योति 2023 से पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी, जिसे भारत ने 13 मई 2025 को जासूसी के आरोप में देश छोड़ने का आदेश दिया था.
File Photo

File Photo

Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसियों की अलग-अलग टीम की पूछताछ में ज्योति ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर भारत की संवेदनशील जानकारी साझा करती थी. हिसार पुलिस के अनुसार, ज्योति 2023 से पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी, जिसे भारत ने 13 मई 2025 को जासूसी के आरोप में देश छोड़ने का आदेश दिया था.

क्या बोली ज्योति मल्होत्रा

अधिकारियों के मुताबिक ज्योति ने पूछताछ में कबूला है- मेरा ‘ट्रैवल विद-जो’ के नाम से यूट्यूब पर चैनल है. मेरे पास पासपोर्ट नम्बर 5609** है. मैं साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी. जहां मेरी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. मैंने दानिश का मोबाइल नंबर 981*** ले लिया था फिर मैं दानिश से बाते करने लगी थी.’

ज्योति ने आगे अपने कबूलनामे में कहा- ‘मैंने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की. जहां मैं दानिश के कहने पर उसके जानकार अली हसन से मिली थी. जहां अली हसन ने मेरे रुकने व घूमने फिरने का इंतजाम किया था. पाकिस्तान में अली हसन ने मेरी पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई थी और वहीं पर मैं शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी. मैंने शाकिर का मोबाइल नंबर ले लिया और मेरे मोबाइल में शाकिर का नंबर ‘जट रधांवा’ के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक ना हो. फिर मैं वापिस भारत आ गई. इसके बाद मैं व्हाट्सऐप, स्नैप चैट व टैलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सभी से लगातार संपर्क में रही.’

पुलिस को मिला टूटा मोबाइल

बता दें कि पुलिस को जांच के दौरान एक टूटा हुआ मोबाइल फोन भी मिला है. जिसे जब्त कर फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस मोबाइल से डिलीट किए गए डाटा को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है. यह मोबाइल इस जासूसी वाले मामले में बड़ा सुराग साबित हो सकता है. ज्योति को गुरुवार को हिसार कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कई धाराओं में दर्ज हुआ मामला

ज्योति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNA) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं, और वह सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करती थी. पुलिस अब उसके वित्तीय लेन-देन और यात्रा इतिहास की गहन जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Narayanpur: जवानों ने बड़ी नक्सली टीम को घेरा, सुबह से जारी मुठभेड़ में 15 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने दावा किया कि उनकी बेटी बेकसूर है और उसे फंसाया जा रहा है. हालांकि, जांच एजेंसियां उसके पाकिस्तान में VIP ट्रीटमेंट और हाई कमीशन के अधिकारियों से करीबी संबंधों की जांच कर रही हैं.

ज़रूर पढ़ें