Punjab News: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी हलचल के बीच सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार पंजाब में शिरोमणि अकाली दल(SAD) और भारतीय जनता दल(BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) से गठबंधन की बातचीत लगभग फेल हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार सीट बंटवारे, किसान आंदोलन और सिख बंदियों की रिहाई के मामलों को लेकर गठबंधन की बातचीत फेल हुई. वहीं अब इन सब के बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बड़ा बयान दिया है.
शिरोमणि अकाली दल के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा-
"मैं फिलहाल 'पंजाब बचाओ यात्रा' कर रहा हूं, हमारा गठबंधन बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) के साथ है…वे (कांग्रेस और आप) चोर हैं.'' @officeofssbadal #ShiromaniAkaliDal… pic.twitter.com/HlFv9YsKQ2— Vistaar News (@VistaarNews) February 11, 2024
‘कांग्रेस-आप ने पंजाब को बर्बाद किया’
शिरोमणि अकाली दल के बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने की अटकलों के पर पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सीधा जवाब देने से परहेज किया. उन्होंने कहा, ‘मैं फिलहाल पंजाब बचाओ यात्रा कर रहा हूं. हमारा गठबंधन बीएसपी के साथ है’. वहीं शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और पूर्व कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए दोनों पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप चोर हैं और उन्होंने पंजाब को बर्बाद कर दिया है.
अमित शाह के बयान से अटकलों को मिली हवा
बताते चलें कि अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन की बातें तब सामने आई जब गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा, ‘हम हमेशा नए सहयोगियों का स्वागत करते हैं’. एक चैनल पर बोलते हुए अमित शाह ने जयंत सिंह के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी), शिरोमणि अकाली दल और अन्य क्षेत्रीय दलों के एनडीए में शामिल होने की संभावना पर कहा कि हम हमेशा चाहते हैं कि हमारा गठबंधन बढ़े और हम हमेशा नए सहयोगियों का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा जनसंघ के समय से एक ही रही है. जो लोग हमसे जुड़ना चाहते हैं वह आ सकते हैं.