Vistaar NEWS

समंदर में डॉल्फिंस ने किया वेलकम, 286 दिन बाद Sunita Williams की धरती पर हुई वापसी, एलन मस्क ने शेयर किया Video

Sunita Williams

डॉल्फिंस ने किया सुनीता विलियम्स का वेलकम

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स ने 9 महीने बाद धरती पर वापसी कर ली है. सुनीता के साथ तीन और अंतरिक्षयात्रियों ने आज सुबह 4 बजे के आसपास स्पेसएक्स के ड्रैगन कैपस्ल में लैंडिंग की. सुनीता की वापसी एक अनोखे स्वागत समारोह का भी गवाह बनी, जब समुद्र में उनके कैप्सूल की लैंडिंग हुई तो उसे डॉल्फिन मछलियों के एक झुंड ने घेर लिया और उछल-कूद करने लगीं.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है, जब स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल समुंद्र में लैंड करता है तब डॉल्फिंस का एक झुंड कैप्सूल के चारों ओर आ गया और गोल-गोल चक्कर लगाने लगा. ये डॉल्फिन्स उछल-कूद कर रही थीं, जैसे सुनीता का स्वागत कर रही हों. साथ ही कैप्सूल को रेस्क्यू करने पहुंची एक नाव को भी वीडियो में देखा जा सकता है. इस को वीडियो को स्पेसएक्स के मालिक अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने एक्स पर रिपोस्ट किया.

286 दिन बाद हुई है सुनीता की वापसी

बता दें कि सुनीता साथी अंतरिक्षयात्री वुच विल्मोर के साथ पिछले साल 5 जून को स्पेस मिशन पर गई थी. सुनीता का ये मिशन पहले केवल 8 दिन का था. उन्हें अंतरिक्ष में अपना मिशन पूरा कर 8 दिन में लौटना था. लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी के चलते, 9 महीने स्पेस में बिताने पड़े. आज 17 घंटे के लंबे सफर के बाद क्रू-9 की धरती पर वापसी हुई है. सुनीता के साथ वुच विल्मोर, ऐनी मैकक्लेन और किरिल पेसकोव भी ड्रैगन कैप्सूल में मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: “आप हमारे दिल के करीब हैं”, पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखी चिट्ठी, एस्ट्रोनॉट की 9 महीने बाद स्पेस से धरती पर हो रही वापसी

Exit mobile version