Sunita Williams: साल 1984 में जब भारत के पहले एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा अपनी अंतरिक्ष की यात्रा से लौटे थे तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा था कि ऊपर से भारत कैसा दिखता है? जिसका जवाब देते हुए राकेश शर्मा से गर्व से कहा था- ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.’ अब ऐसा ही जवाब 9 महीने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में बीतने के बाद धरती पर वापस लौटी Sunita Williams ने दिया है.
9 महीने बाद स्पेस से लौटे क्रू-9 (Crew-9) के सदस्यों ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. भारतीय समय अनुसार ये पीसी सोमवार देर रात 12 बजे शुरू हुई. इस दौरान Crew-9 के मेंबर्स ने कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान जब एक भारतीय पत्रकार ने सुनीता से भारत को लेकर सवाल पूछा तो उनका जवाब काफी शानदार रहा. सुनीता से जब यह सवाल पूछा गया कि स्पेस से भारत कैसा दिखता है? इसका जवाब देते हुए सुनीता से कहा- ‘बहुत, खूबसूरत.’
अंतरिक्ष ने भारत की खूबसूरती की तारीफ
अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? जब सुनीता से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘भारत अद्भुत है. जब भी हम हिमालय के ऊपर गए, हमें अविश्वसनीय तस्वीरें मिलीं. यह एक लहर की तरह दिखता है जो भारत में बह गया. बुच ने हिमालय की अविश्वसनीय तस्वीरें खीचीं. अंतरिक्ष से हिमालय का नजारा शानदार है. ऐसा लगता था जैसे लहरें उठ रही हों और भारत में नीचे की ओर बह रही हों. भारत के बहुत सारे रंग हैं. जब आप पूर्व से पश्चिम की तरफ जाते हैं तो वहां के तटों पर मौजूद मछली पकड़ने वाली नावों का बेड़ा गुजरात और मुंबई के आने का संकेत दे देता है.
भारत आने पर क्या बोलीं सुनीता?
सुनीता ने इस दौरान भारत आने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘मैं निश्चित तौर पर अपने पिता के देश भारत जाऊंगी. जल्द ही एक्सिओम मिशन (Axiom Mission) पर जाने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्री को लेकर मैं उत्साहित हैं. यह बहुत बढ़िया है. वो बात कर पाएंगे कि उनके नजरिए से इंटरनेशनल स्पेस सेंटर कितना अद्भुत है. मैं उम्मीद करती हूं कि मैं उनसे किसी समय मिल सकूं और हम भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ अपना अनुभव साझा कर सकें. भारत महान देश और अद्भुत लोकतंत्र है जो अंतरिक्ष देशों में अपनी जगह बनाना चाह रहा है. हम इसका हिस्सा बनना चाहेंगे और भारत की मदद करना चाहेंगे.’
सुनीता ने पृथ्वी की लगाई 4,576 परिक्रमा
भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर हाल ही में 9 महीने की अपनी लंबी यात्रा के बाद धरती पर वापस लौटे हैं. इस दौरान विलियम्स और विल्मोर ने 121 मिलियन मील से अधिक की यात्रा की, पृथ्वी के चारों ओर 4,576 परिक्रमाएं पूरी कीं और अंतरिक्ष में कुल 286 दिन बिताए. धरती पर वापस लौटने के बाद पहली बार नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने मंगलवार को मीडिया से खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई सारे सवालों का जवाब दिया.