Telangana: बुधवार को तेलंगाना मोमोज के साथ मेयोनेज खाने से एक महिला की मौत हो गई थी. वहीं 20 लोग बीमार पड़ गए थे. इस घटना के बाद तेलंगाना सरकार ने कच्चे अंडों से बने मेयोनेज पर बैन लगा दिया है. सरकार ने ये बैन खाद्य सुरक्षा चिंताओं की वजह से एक साल के लिए लगाया है. बता दें, हैदराबाद में मोमोज खाने से एक महिला की मौत और 20 अन्य के बीमार पड़ जाने के मामले के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है.
तेलंगाना में बीते कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, इन्हीं मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में हाल के समय में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें कच्चे अंडे से बने मेयोनेज खाने से लोगों को समस्या आई है. ऐसे मेयोनेज का इस्तेमाल बड़े स्तर पर सैंडविच, मोमोज, शवरमा और अल फहम चिकन जैसे डिश के साथ किया जाता है.
कच्चे अंडे से बने मेयोनेज
राज्य में 29 अक्टूबर को एक महिला की मौत मोमोज के साथ मेयोनेज खाने से हो गई थी. इसके बाद फूड सेफ्टी कमिश्नर ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में ऑब्जर्वेशन और मिली शिकायतों से पता चला है कि, कच्चे अंडे से बने मेयोनेज के सेवन से लोगों को फूड पॉइजनिंग की समस्या हो रही है.’ महिला की मौत के बाद राज्य में मेयोनेज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: 28 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी, अयोध्या में बना नया रिकॉर्ड, सरयू तट पर सीएम योगी ने की आरती
कमिश्नर ने खाद्य सुरक्षा और अथॉरिटीज को सचेत करते हुए कहा है कि ‘ऐसे मामले जहां लगे कि खाद्य पदार्थ लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, तो उन्होंने कच्चे अंडे के इस्तेमाल से बनने वाले मेयोनेज के प्रोडक्शन, स्टोरेज और बिक्री पर 30 अक्टूबर 2024 से एक साल तक के लिए प्रतिबंध रहेगा.’ सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि भविष्य में उचित कारण से जनता को खाद्य उत्पादों से जुड़े संभावित स्वास्थ्य जोखिमों से ऐसे ही सतर्क किया जाएगा.
महिला की मौत
हैदराबाद में एक 31 वर्षीय महिला की मोमोज खाने के बाद मौत हो गई थी. महिला के अलावा 20 अन्य लोग बीमार भी पड़ गए थे. उनकी जांच में पता चला कि सभी विक्रेताओं ने एक ही सप्लायर से मोमोज मंगवाए थे. बता दें, कुछ दिन पहले शवार्मा आउटलेट पर फूड पॉइजनिंग के मामले सामने आए थे.