Vistaar NEWS

Delhi-NCR में भारी बारिश से गिरा पारा, ठंड से ठिठुरे लोग, मौसम विभाग ने भी जारी किया अलर्ट

Delhi

दिल्ली

Delhi: नॉर्थ इंडिया में इस समय ठंड अपने चरम पर है. पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में बेमौसम बारिश ने ठिठुरन और बढ़ा दी है. आज शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी.

दिल्ली में शुक्रवार को हुई 2-3 सेमी बारिश ने मौसम को और ठंडा बना दिया. खासकर दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस क्षेत्र में सबसे अधिक 2.7 सेमी बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद ठंड ने लोगों की दिनचर्या पर असर डाला है. नए साल के जश्न से पहले इस ठंड ने दिल्लीवासियों को घरों में ही कैद कर दिया है.

हिमाचल में बर्फबारी और पर्यटन का रोमांच

हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल स्पीति के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. पर्यटक इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाने हजारों की संख्या में मनाली पहुंच रहे हैं. क्रिसमस के बाद से अब तक लगभग 10,000 गाड़ियां मनाली पहुंच चुकी हैं और होटल बुकिंग का आंकड़ा 90 फीसदी तक पहुंच चुका है. नए साल पर 20,000 और पर्यटकों के आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: US के साथ न्यूक्लियर डील पर अड़ गए थे Manmohan Singh, कर दी थी इस्तीफे की पेशकश

ट्रैफिक जाम ने बिगाड़ा मजा

बर्फबारी के बीच ट्रैफिक जाम ने पर्यटकों का मजा किरकिरा कर दिया है. सोलांग घाटी और अटल सुरंग की ओर जाने वाले रास्तों पर 10-15 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. कई पर्यटकों ने 3-4 घंटे तक जाम में फंसे रहने की शिकायत की.

पर्यटकों ने ट्रैफिक की खराब व्यवस्था पर नाराजगी जताई. महाराष्ट्र के एक पर्यटक समूह ने मनाली के ट्रैफिक को बैंगलोर से भी खराब बताया. होटल एसोसिएशन के सदस्य विकास ओबेरॉय ने सरकार से ट्रैफिक प्रबंधन को सुधारने की अपील की है.

Exit mobile version