Vistaar NEWS

नोएडा में THAR का आतंक, आधा दर्जन गाड़ियों को रौंदकर हुआ फरार, Video Viral

THAR Terror

नोएडा में THAR का आतंक

THAR: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें THAR का आतंक देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक काले रंग की थार सड़क पर मौजूद गाड़ियों को रौंदते हुए फरार होती जा रही है. रोड पर आतंक का ये वीडियो उत्तर प्रदेश के नोएडा का है.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक थार का आतंक देखने को मिला है. नोएडा के सेक्टर 16 में एक काले रंग की थार गाड़ी लेकर अज्ञात व्यक्ति ने सड़क पर जमकर आतंक मचाया है. इसने अपने रास्ते में आए कई गाड़ियों को टक्कर मारी और वहां से फरार हो गया है.

रॉंग साइड में चला रहा था कार

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह थार रॉंग साइड में चल रही है. और इसने आधा दर्जन गाड़ियों को रौंदा है. रौंदे गए गाड़ियों में कार, बाइक और स्कूटी शामिल है. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है.

स्थानीयों से लड़ाई के बाद हुआ फरार

मिल रही जानकारी के मुताबिक, यह थार वाला अपनी गाडी पर स्टिकर चिपकवाने कर मार्केट पहुंचा था. जहां इसकी स्थानीय लोगों से झगड़ा हो गया. जिसके बाद थार वाले ने रफ ड्राइविंग करते हुए वहां से भाग गया. यह पूरा मामला नोएडा सेक्टर 16 के फेज वन थानाक्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान हो चुकी है. पुलिस अब थार के मालिक को ढूंढ रही है. आरोपी फोन स्विच्ड ऑफ किए हुए है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट आ रहे हैं. लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Exit mobile version