Vistaar NEWS

‘मुझे छूना मत, मैं किसी और की अमानत हूं’, सुहागरात पर दुल्हन ने दी जान देने की धमकी, पुलिस के पास पहुंचा पति

Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश न्यूज

Uttar Pradesh: शादी को लेकर केवल लड़कियां ही नहीं लड़के भी कई सपने देखते हैं. मगर क्या हो जब शादी का ये सपना एक काली खौफनाक रात में बदल जाए. उस लड़के या लड़की के लिए वो रात जीवन भर के लिए एक डरवाना सपना बन जाता है. और शादी… जिसपर वो फिर शायद कभी भरोसा तक न करे. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है. जिसमें एक दुल्हन ने अपने पति को सुहागरात पर ऐसा कुछ कहा कि लड़का चौंक गया.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से चौंकाने वाला ये मामला सामने आया है. जिसमें एक दूल्हे को उसकी दुल्हन ने जान देने की बात कह दी. जिसके बाद दूल्हे के लिए शादी के बाद पहली रात ही डरावना सपना बन गई. शादी की पहली रात जब पति अपनी पत्नी के पास पहुंचा, तो पत्नी पति के पैरों तले जमीन की ओर खिसक गई. इसके बाद उसने पुलिस थाने का रुख किया.

किसी और की अमानत’- दुल्हन

युवक थाना पहुंचा और अपनी आपबीती पुलिस को बताई. यह मामला थाना बारादरी क्षेत्र का है, जहां युवक ने पत्नी और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2025 में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद जब वह पहली बार पत्नी से मिला, तो पत्नी ने उसे दूर रहने को कहा. पत्नी ने कहा- ‘अगर छूने की कोशिश की तो जहर खा लूंगी, मैं किसी और की अमानत हूं.’ पत्नी के ऐसा कहने पर पति चौक गया. उसने पुलिस को बताया कि वह पहले से किसी और से प्यार करती है और सिर्फ परिवार के दबाव में आकर उसने शादी की थी.

इसी साल हुई थी शादी

युवक ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि इसी साल जनवरी में शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पत्नी ने दूरी बना ली थी. जब युवक ने यह बात पत्नी के परिवार वालों को बताई, तो उन्होंने उल्टा उसी को धमकाना शुरू कर दिया. युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके परिवार के सदस्य मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. कभी पत्नी आत्महत्या की धमकी देती है, तो कभी उसके पिता पर झूठे आरोप लगाने की धमकी दी जाती है.

ससुराल वालों ने मामले को इग्नोर किया

पीड़ित युवक ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके घर में तनाव का माहौल बना हुआ है. उसकी मां दिल की मरीज हैं और इस पूरे घटनाक्रम से उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है. युवक ने यह भी बताया कि उसने कई बार बात को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी और उसके परिवार की ओर से कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: Karnataka में बच्चों को बांध मां से किया गैंगरेप, बस में किया गंदा काम, तीनों आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित युवक ने फिर थाना बारादरी में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि ऐसा मामला थाना बारादरी में आया है. केस दर्ज कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है. जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version