Vistaar NEWS

क्या है सोरोस फाउंडेशन के फंडिंग का मामला, जिससे जुड़ रहा सोनिया गांधी का नाम, जानिए पूरा मामला

Sonia Gandhi and George Soros

बीजेपी का आरोप है कि सोनिया गांधी का संबंध एक ऐसे संगठन से है जिसे जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से फंडिंग मिलती है

Sonia Gandhi: नवंबर माह में अमेरिका में गौतम अडानी (Gautam Adani) के खिलाफ रिश्वत देने का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद विपक्ष को बीजेपी को घेरने का नया मुद्दा मिल गया. शीतकालीन सत्र (Winter Session) की शुरुआत ही अडानी मुद्दे से हुई. जमकर हंगामे के बीच शीतकालीन सत्र का 2 सप्ताह गुजर गया. जिसमें सदन की कार्यवाही ढंग से नहीं चल पाई. अब आज से शीतकालीन सत्र का तीसरा सप्ताह शुरू हुआ है, लेकिन इससे पहले अब बीजेपी को विपक्ष को घेरने का मौका मिल गया. यह मुद्दा है जॉर्ज सोरोस (George Soros) का.

जैसे अडानी मुद्दे पर बीजेपी और पीएम मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया था, ठीक वैसे ही अब सोरोस फाउंडेशन के फंडिंग का मामले में कांग्रेस या यूं कहें सोनिया गांधी को घेरने के लिए बीजेपी रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे इस मामले से सोनिया गांधी के तार जुड़े हुए हैं.

बीजेपी ने रविवार को आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबंध एक ऐसे संगठन से है जिसे अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित किया जाता है. जिसने कश्मीर को भारत से अलग करने के विचार का समर्थन किया है. भाजपा ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट के जरिए सोनिया गांधी पर यह आरोप लगाया कि यह संबंध भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी प्रभाव को दर्शाता है.

क्या है पूरा मामला

भाजपा ने दावा किया है कि सोनिया गांधी, जो एशिया-प्रशांत में डेमोक्रेटिक लीडर्स फोरम (FDL-AP) फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष हैं, वह उस संगठन से जुड़ी हुई हैं जिसे जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से वित्तपोषित किया जाता है.

बीजेपी ने अपने दावे में यह भी कहा है कि कि FDL-AP फाउंडेशन ने कश्मीर को अलग करने का समर्थन किया है. सोनिया गांधी की राजीव गांधी फाउंडेशन ने जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन के साथ साझेदारी को बढ़ावा दिया, ‘जो भारतीय संगठनों पर विदेशी धन के प्रभाव को प्रदर्शित करता है.’

राहुल गांधी ने अडानी को लेकर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो जॉर्ज सोरोस-फंडेड OCCRP ने इसका लाइव टेलीकास्ट किया. इस मामले पर भी बीजेपी ने कहा- ‘यह सोनिया के मजबूत और खतरनाक संबंधों को दर्शाता है और भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने की उनकी कोशिशों को उजागर करता है.’

यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती की बेटी Iltija Mufti ने हिंदुत्व को फिर बताया ‘बीमारी’, आगबबूला हुई बीजेपी

बीजेपी ने आगे दावा किया है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सार्वजनिक रूप से जॉर्ज सोरोस को ‘पुराना दोस्त’ बताया है. 5 दिसंबर को भाजपा ने दावा किया था कि अमेरिकी ‘डीप स्टेट’ ने OCCRP और राहुल गांधी के साथ मिलकर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश की.

आरोपों को अमेरिका ने किया खारिज

इधर, अमेरिका ने बीजेपी के उन आरोपों को खारिज कर दिया है कि वह भारत को अस्थिर करने के प्रयासों का समर्थन कर रही है, जबकि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वह लोकसभा में इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी से 10 सवाल पूछेंगे. मीडिया पोर्टल, ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) और सोरोस ने मिलकर विपक्ष के साथ भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने और मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश की है.

Exit mobile version