Vistaar NEWS

VIDEO: कान को फाड़ती हुई निकलेगी गोली, पादरी ने पहले ही कर दी थी डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी!

Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)

Donald Trump Attack News: अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया में शनिवार को एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था. अचानक शुरू हुई गोलीबारी में ट्रंप की जान तो बच गई, लेकिन उनके एक समर्थक की मौत हो गई. इस घटना के बाद अमेरिका में हंगामे का दौर शुरू हो गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ईसाई पादरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पहले ही ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी कर दी थी.

ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी करने वाले पादरी का नाम ब्रैंडन बिग्स बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में बिग्स कह रहे हैं, “मैंने ट्रंप पर जानलेवा हमले देखा है, मैंने देखा है कि बुलेट उनके कान को फाड़ती हुई चली गई. यह गोली उनके सिर के इतने नजदीक से गई कि इससे उनके कान के पर्दे फट गए. मैंने ये भी देखा कि वह इस बीच जमीन पर गिरे और भगवान को याद करने लगे. मैंने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव जीतते भी देखा.”

वीडियो में बिग्स यह भी दावा करते दिख रहे हैं कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अब तक की सबसे भयावह मंदी आएगी. उनका कहना है कि यह सब उन्हें प्रभु ने बताया है. बता दें कि अमेरिका में नवंबर के महीने में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को चुनावी रैली के दौरान गोलीबारी की गई. इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए, गोली उनके दाएं कान को छूकर निकल गई थी. वहीं, सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप पर हमला करने वाले 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स को मौके पर ही मार गिराया था.

ये भी पढ़ेंः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump पर हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, बोले- लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं

हिंसा जवाब नहींः जो बाइडेन

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद राष्ट्र को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि एक पूर्व राष्ट्रपति को गोली मार दी गई, और एक अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी गई. अमेरिका को उस रास्ते पर नहीं जाना चाहिए जिस पर हम अपने इतिहास में पहले भी जा चुके हैं. बाइडेन ने कहा कि हिंसा कभी भी जवाब नहीं रही है. चाहे वह कांग्रेस सदस्यों को गोली मारना हो, 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हमला हो, नैन्सी पेलोसी के पति पर हमला, चुनाव अधिकारियों को धमकी, मौजूदा गवर्नर के खिलाफ अपहरण की साजिश या फिर डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या का प्रयास हो. अमेरिका में इस प्रकार की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.

Exit mobile version