Diljit Dosanjh Concert: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के दिल में जगह बनाने वाले मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उनके कॉन्सर्ट में कंट्रोवर्सी का तड़का लगता ही रहता है. पिछली बार दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकट ब्लैक में मिल रही थी. जिसमें देश के कई राज्यों में ED की रेड भी हुई थी.
अब एक बार फिर से दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट होने जा रहा है. और यह कॉन्सर्ट की भी चर्चा तेज हो गई है. दिलजीत दोसांझ के लाइव शोज और उसे लेकर जारी कंट्रोवर्सीज को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने कॉन्सर्ट पर कुछ पाबंदियां लगा दी है. 15 नवंबर को दिलजीत दोसांझ का हैदराबाद में कॉन्सर्ट है. इसे लेकर तेलंगाना सरकार की तरफ से इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा गया है.
“No songs promoting alcohol, drugs”: Diljit Dosanjh served notice by Telangana govt ahead of his concert
Read @ANI Story | https://t.co/g1TebLgLn7#DiljitDosanjh #Hyderabad #DilLuminati pic.twitter.com/8UaSF2dnV2
— ANI Digital (@ani_digital) November 15, 2024
नोटिस में क्या ?
इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को भेजे गए नोटिस के मुताबिक दिलजीत को स्टेज पर ऐसे गानों को गाने की मनाही है जो शराब, ड्रग्स, वायलेंस को प्रमोट करते हैं. इसके साथ ही दिलजीत बच्चों को स्टेज पर नहीं बुला सकते हैं. सरकार ने नोटिस में कहा है कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों को स्टेज पर ले जाने से रोक है. ताकि उन्हें हाई साउंड लेवल से बचाया जा सके जो WHO की गाइडलाइंस से आदेशानुसार बच्चों के लिए सेफ नहीं है. इन निर्देशों का मकसद बच्चों के लाइव शो के दौरान लाउड म्यूजिक और फ्लैश लाइट से बचाना है.
WHO की गाइडलाइन
सरकार ने WHO की गाइडलाइंस को आधार बना कर दिलजीत के कॉन्सर्ट में कुछ चीजों पर रोक लगाया है. WHO की गाइडलाइन के मुताबिक, एडल्ट को 140 डीबी से ज्यादा साउंड प्रेशर के कॉन्टैक्ट में नहीं आना चाहिए. वहीं बच्चों के लिए ये लेवल 120 डीबी तक कम हो जाता है. इसलिए बच्चों को लाइव शो के दौरान मंच पर नहीं ले जाना चाहिए. क्योंकि स्टेज पर साउंड लेवल 120 डीबी से ज्यादा होता है. नोटिस में दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट के वीडियोज का सबूत पेश किया है. जहां शराब, ड्रग्स को प्रमोट करते हुए गाने गाए गए. जैसे पटियाला पैग, पंज तारा… दिलजीत ने दिल्ली के जवाहरलाल स्टेडियम में हुए दिल-लुमनाती कॉन्सर्ट में ये गाने गाये हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में GRAP-3 लागू, जानिए किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध? ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा AQI
कॉन्सर्ट के बाद फैली थी गंदगी
दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट काफी समय से विवादों में घिर रहा है. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 और 27 अक्टूबर को दिलजीत का लाइव शो हुआ था. लेकिन इवेंट खत्म होने के बाद स्टेडियम में फैली गंदगी ने सबके होश उड़ा दिए थे. वहां कूड़े का ढेर लगा था. हर तरफ शराब की बोतलें फेंकी हुई थीं. इस गंदगी के वीडियोज ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों बटोरी थीं. सिंगर और उनकी टीम को मिसमैनेजमेंट के लिए कॉल आउट भी किया गया था.
कब और कहां होगा कॉन्सर्ट
15 नवंबर को हैदराबाद में कॉन्सर्ट के बाद दिलीजित दोसांझ में कई कॉन्सर्ट लाइन में लगे हुए हैं. हैदराबाद के बाद अहमदाबाद में 17 नवंबर, लखनऊ में 22 नवंबर, पुणे में 24 नवंबर, कोलकाता में 30 नवंबर, बेंगलुरु में 6 दिसंबर और इंदौर में 8 दिसंबर को कॉन्सर्ट है.