Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शरणार्थियों पर दिए बयान ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है. मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से भारत आए लोगों के खिलाफ केजरीवाल लगातार विवादास्पद ट्वीट कर रहे हैं. उनके बयान के खिलाफ शरणार्थियों ने गुरुवार, 14 मार्च को सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, अब केजरीवाल ने शरणार्थियों को हुड़दंग करार दिया है.
शरणार्थियों पर भड़के CM केजरीवाल
शरणार्थियों के प्रदर्शन पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएए के बाद पाकिस्तानी पूरे देश में फैल जाएंगे. उन्होंने X पर लिखा, “आज कुछ पाकिस्तानियों ने मेरे घर के सामने प्रदर्शन और हुड़दंग किया. दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूरा सम्मान और संरक्षण दिया. बीजेपी ने इनका पूरा समर्थन किया. इनकी इतनी हिम्मत हो गई कि दिल्ली की जनता द्वारा भारी बहुमत से चुने गए CM को हमारे मुल्क में घुसकर माफ़ी मांगने को कह रहे है? और बीजेपी इनका समर्थन कर रही है? बीजेपी मुझसे नफ़रत करते-करते पाकिस्तानियों के साथ खड़ी हो गई, भारत के साथ ग़द्दारी करने लगी? इस CAA के बाद ये पाकिस्तानी पूरे देश में फैल जाएंगे और इसी तरह हमारे ही मुल्क के लोगों को इस तरह हड़काएंगे और हुड़दंग करेंगे. बीजेपी इन्हें अपना वोट बैंक बनाना चाहती है.”
ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हिंदू शरणार्थियों का प्रदर्शन, CAA के खिलाफ सीएम ने दिया था बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मानना है कि शरणार्थियों को नागरिकता देने से देश असुरक्षित हो जाएगा. उन्होंने देशवासियों से पूछा, “क्या आपके घर के सामने अगर पाकिस्तानियों की झुग्गी झोंपड़ी बसा दी जाएँ, क्या आपको मंज़ूर है? क्या आपकी बहू-बेटियां सुरक्षित होंगी? क्या देश सुरक्षित होगा?”
मैं देश के लोगों से इस Video के माध्यम से जानना चाहता हूँ।
क्या आपके घर के सामने अगर पाकिस्तानियों की झुग्गी झोंपड़ी बसा दी जाएँ, क्या आपको मंज़ूर है? क्या आपकी बहू-बेटियाँ सुरक्षित होंगी? क्या देश सुरक्षित होगा?
ये मेरी चिंता है, मेरी बात को गृह मंत्री अन्यथा ना लें।
– CM… pic.twitter.com/ShecwKbeW6
— AAP (@AamAadmiParty) March 14, 2024
मनोज तिवारी ने जताया विरोध
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर जारी बयान पर ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा, “सीएए का विरोध कर केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि वह हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों, बौद्धों, जैनियों और पारसियों के बहुत बड़े दुश्मन हैं.”
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal’s remarks on CAA, BJP MP Manoj Tiwari says, “By opposing CAA, Arvind Kejriwal has proved that he is a big enemy of Hindus, Sikhs, Christians, Buddhists, Jains and Parsis…CAA law is meant to give citizenship…But Arvind Kejriwal is… pic.twitter.com/YqJypkYswu
— ANI (@ANI) March 14, 2024