Vistaar NEWS

“विनेश फोगाट को मिले भारत रत्न या राज्यसभा की सीट”, TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की केंद्र सरकार से मांग

तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 2024 पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने के बाद पूरा देश मायूस है. लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. इस बीच अब तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक अपील की है. बनर्जी ने सरकार और विपक्ष दोनों से फोगाट की असाधारण उपलब्धियों के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने या राष्ट्रपति कोटे से राज्यसभा सीट के लिए नामित करने पर आम सहमति का सुझाव दिया गया है.

कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं- अभिषेक बनर्जी

बनर्जी ने कहा कि फोगाट के अथक दृढ़ संकल्प को किसी भी पदक से पूरी तरह से नहीं समझा जा सकता है. उन्होंने जिस तरह के संघर्ष का सामना किया है, उसे देखते हुए हम उसके लिए कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं. कोई भी पदक उसकी असली क्षमता को पूरी तरह से नहीं दर्शा सकता. सरकार और विपक्ष को आम सहमति बनाने का कोई रास्ता निकालना चाहिए और विनेश फोगाट को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए या राष्ट्रपति द्वारा नामित राज्यसभा सीट के लिए उन्हें नामित करना चाहिए, ताकि उनके असाधारण साहस को पहचाना जा सके. हम उसके लिए कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं.

यह भी पढ़ें: विनेश के समर्थन में खुलकर उतरे अमेरिकी पहलवान जॉर्डन बरोज, कर दी कुश्ती नियमों में बदलाव की मांग

100 ग्राम ज्यादा वजन ने बिगाड़ा फोगाट का खेल

7 अगस्त, 2024 फोगाट को पेरिस ओलंपिक से वजन सीमा से थोड़ा ज़्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित किए जाने से व्यापक बहस और विवाद छिड़ गया है. यह न केवल फोगाट के लिए बल्कि उनके समर्थकों के लिए भी एक बड़ा झटका है. कई लोगों ने फोगाट का समर्थन किया है.

इस बीच खेल मंत्री मंडाविया ने विस्तार से बताया कि सरकार ने फोगाट को निजी स्टाफ सहित सभी आवश्यक सहायता प्रदान की है. मंडाविया ने बताया, “विनेश को उनकी श्रेणी के लिए आवश्यक 50 किलोग्राम की सीमा से 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित किया गया था.” उन्होंने आगे कहा कि दैनिक वजन मापना सभी प्रतियोगिताओं के लिए UWW नियमों का हिस्सा है.

 

 

Exit mobile version