Rajya Sabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस बार ममता बनर्जी की पार्टी ने ‘पत्रकार’ सागरिका घोष को भी टिकट दिया है. इस लिस्ट में 4 उम्मीदवारों को जगह दी गई है. पार्टी ने सागरिका के अलावा सुष्मिता देव, नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ने जानकारी दी, “हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. ”
पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा. #TMC #rajyasabhaelection2024 #RajyasabhaElection #WestBengal #VistaarNews pic.twitter.com/0zcuweEopF
— Vistaar News (@VistaarNews) February 11, 2024
राजदीप सरदेसाई की पत्नी हैं सागरिका घोष
बता दें कि सागरिका घोष पत्रकार राजदीप सरदेसाई की पत्नी हैं. उन्होंने अपनी एम्बेडेड पत्रकारिता के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस की कहानी को आगे बढ़ाने में मदद की थी. 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान, उन्होंने ममता बनर्जी की तारीफ की थी. उन्होंने ममता के लिए कहा था कि ‘प्राकृतिक रूप से जन्मी राजनीतिज्ञ जो जुनून और दृढ़ता के साथ लड़ती है.’
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली पुलिस अलर्ट, किसानों के ऐलान के बाद धारा 144 लागू, इनके आने पर बैन
कौन हैं TMC के चारों उम्मीदवार
सागरिका घोष एक पत्रकार और लेखिका हैं जिनके पास राजनीति को कवर करने का व्यापक अनुभव है. उन्होंने नेताओं पर कई किताबें लिखी हैं. वह टीएमसी और ममता बनर्जी के साथ करीबी संबंधों के लिए जानी जाती हैं. सुष्मिता देव राज्यसभा की मौजूदा सदस्य हैं और इससे पहले उन्होंने संसद में सिलचर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.
मोहम्मद नदीमुल हक टीएमसी में प्रमुख मुस्लिम चेहरों में से एक हैं और पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा के मौजूदा सदस्य हैं. ममता बाला ठाकुर पार्टी में एक और प्रभावशाली नेता हैं और पहले संसद में बनगांव निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
राज्यसभा चुनाव 2024
इस महीने जिन राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश (10), महाराष्ट्र (6), बिहार (6), पश्चिम बंगाल (5), मध्य प्रदेश (5), गुजरात (4), कर्नाटक (4) शामिल हैं. आंध्र प्रदेश (3), तेलंगाना (3), राजस्थान (3), ओडिशा (3), उत्तराखंड (1), छत्तीसगढ़ (1), हरियाणा (1), और हिमाचल प्रदेश (1) शामिल है.