Vistaar NEWS

Today Weather Update: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत के कई राज्‍य, बारिश का अलर्ट जारी, जानिए मौसम का हाल

Weather Update

मध्य भारत में शीत लहर चलने की स्थिति

Today Weather Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, शिमला सहित पहाड़ों पर लगातार बर्फ़बारी हो रही है. जिस कारण उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही श्रीलंका तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. जिसके कारण आज, 12 दिसंबर को दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश के आसार हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख, दिल्‍ली-NCR, राजस्‍थान, हि‍माचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा-चंडीगढ़, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड और उससे सटे मध्य भारत में अलग-अलग जगहों पर शीत लहर चलने की स्थिति बन रही है. वहीं, साउथ इंडिया के कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. आइए जानते हैं आपके राज्य में मौसम का हाल…

दिल्‍ली मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और NCR में भी न्‍यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. आज (12 दिसंबर) दिल्‍ली का न्‍यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहेगा, तो वहीं अध‍िकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. यह क्रम कल यानी शुक्रवार को भी जारी रहेगा.

बता दें, यह दिल्ली में इस सीजन का सबसे कम तापमान है. वहीं, इलाके में प्रदूषण की समस्‍या बरकरार है. कल भी AQI 200 पार दर्ज किया गया था. आज भी वही हाल बने हुए हैं.

बारिश का अलर्ट

IMD के मुताबिक, साउथ इंडिया के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आज अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा 13, 16 और 17 दिसंबर को भी भारी बारिश हो सकती है.

आज, गुरुवार को केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश का अलर्ट है.

यह भी पढ़ें: घर छोड़ कर भागे अतुल सुभाष के ससुराल वाले, रात के अंधेरे में हाथ जोड़ती दिखी सास

कोहरे का अलर्ट

IMD के मुताबिक, गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तो बिहार में 13 दिसंबर तक, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 14 दिसंबर की सुबह तक देर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.

शीतलहर में होगी वृद्धि

उत्तर भारत के राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-NCR में 13 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति बन रही है. 13 से 16 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है.

Exit mobile version