व्यापारियों के बाद Turkey–Azerbaijan को पर्यटकों का तमाचा, बुकिंग कर रहे रद्द, ट्रेवल एजेंसियों ने खींचा हाथ

Boycott Turkey–Azerbaijan: यह भी पढ़ें: भारतीय पर्यटक बड़े पैमाने पर तुर्की और अजरबैजान की यात्राएं रद्द कर रहे हैं. प्रमुख ट्रेवल एजेंसियों ने भी इन देशों के लिए नई बुकिंग्स को पूरी तरह बंद कर दिया है.
Boycott Turkey–Azerbaijan

भारत में तुर्की-अज़रबैजान का बहिष्कार

Boycott Turkey–Azerbaijan: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव में तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान का साथ दिया था. तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान का खुला समर्थन करने के बाद से भारतीय पर्यटकों और ट्रेवल इंडस्ट्री में भारी नाराजगी देखी जा रही है. इस नाराजगी का असर पर्यटन क्षेत्र पर साफ दिख रहा है. जहां भारतीय पर्यटक बड़े पैमाने पर तुर्की और अजरबैजान की यात्राएं रद्द कर रहे हैं. प्रमुख ट्रेवल एजेंसियों ने भी इन देशों के लिए नई बुकिंग्स को पूरी तरह बंद कर दिया है. पिछले दिनों भारत के व्यापारियों ने तुर्की के साथ काम करने से मना किया था.

तुर्की-अजरबैजान की बुकिंग में गिरावट

MakeMyTrip के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में तुर्की और अजरबैजान के लिए बुकिंग में 60% की कमी आई है, जबकि कैंसिलेशन में 250% की वृद्धि दर्ज की गई.

EaseMyTrip का आंकड़ा देखा जाए तो यहां यहां भी तुर्की के लिए 22% और अजरबैजान के लिए 30% बुकिंग्स रद्द हुई हैं. यह आंकड़े 9 मई, 2025 को जारी उनकी ट्रेवल एडवाइजरी के बाद सामने आए, जिसमें तुर्की-अजरबैजान की यात्रा से बचने की सलाह दी गई थी.

इसके साथ ही दिल्ली की बड़ी ट्रेवल एजेंसी के डायरेक्टर मनोज खंडेलवाल के मुताबिक, तुर्की और अजरबैजान की 70% बुकिंग्स रद्द हो चुकी हैं. टूरिस्ट गाइड फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार, पूर्वांचल के वाराणसी, लखनऊ, गाजीपुर जैसे जिलों से 20,000 से अधिक पर्यटकों ने 11 मई, 2025 से अपनी बुकिंग्स रद्द की हैं.

ट्रेवल एजेंसियों ने बंद की बुकिंग

EaseMyTrip, Cox & Kings, और Travomint जैसी प्रमुख ट्रेवल कंपनियों ने तुर्की और अजरबैजान के लिए नई बुकिंग्स बंद कर दी हैं. Cox & Kings ने उज्बेकिस्तान को भी अपनी अस्थायी रोक सूची में शामिल किया है. MakeMyTrip ने इन देशों के लिए प्रचार और ऑफर बंद कर दिए हैं और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है, हालांकि मौजूदा बुकिंग्स को रद्द नहीं किया गया ताकि ट्रांजिट यात्रियों को असुविधा न हो. वहीं, Go Homestay ने तुर्किश एयरलाइंस के साथ अपनी साझेदारी खत्म कर दी है. इधर, गोवा विलाज ने तुर्की नागरिकों को सेवाएं न देने का ऐलान किया है.

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAAI) के मुताबिक, देशभर में 70-80% बुकिंग्स रद्द हो चुकी हैं, और पर्यटकों को ग्रीस, थाईलैंड, जॉर्जिया, और वियतनाम जैसे वैकल्पिक गंतव्यों की सलाह दी जा रही है.

आर्थिक नुकसान

साल 2024 में 3.3 लाख भारतीयों ने तुर्की और 2.43 लाख ने अजरबैजान की यात्रा की थी. भारतीयों की इन यात्रा से दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को 2,750 करोड़ और 2,000 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. मगर अब जब ये देश पाक के साथ खड़े होकर भारत के खिलाफ हुए हैं तो इसका असर उनकी अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा. विशेषज्ञों का अनुमान है कि मौजूदा बहिष्कार से इन देशों को पर्यटन क्षेत्र में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

सोशल मीडिया ट्रेंड कर रहा बॉयकॉट

सोशल मीडिया पर #BoycottTurkeyAzerbaijan ट्रेंड जोर पकड़ रहा है. 8 मई, 2025 को इस हैशटैग के साथ 12,000 से अधिक पोस्ट्स दर्ज की गईं. उद्योगपति हर्ष गोयनका ने भारतीयों से अपील की है कि वे इन देशों की यात्रा न करें.

ज़रूर पढ़ें