Vistaar NEWS

Share Market: चुनावी नतीजों से पहले शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल, रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स

Share Market, Stock Market

शेयर मार्केट में रफ्तार

Share Market: आज भारतीय शेयर बाजार उफान में है और बहुत तेज भाग रहे हैं, क्योंकि कल एग्जिट पोल का रिजल्ट आ गया है. जिसमें एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है साथ ही सत्ता में 10 साल से काबिज  मोदी सरकार की वापसी निश्चित दिख रही है. ऐसे में इसका सबसे ज्यादा असर अगर कहीं दिखा है तो वह भारतीय शेयर मार्केट में देखने को मिला है. जहां एग्जिट पोल के परिणाम आने के बाद आज पहली बार बाजार खुला और खुलते ही बाजार मे काफी तेजी देखी गई. दिन भर तेजी का बाजार रहा है बंद होने तक बाजार में निफ्टी 733 अंक सेंसेक्स 2507 अंक और बैंक निफ्टी भी 1996 अंकों की तेजी देखी गई.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पहले ही कहा है कि भारतीय शेयर मार्केट का भविष्य उज्जवल है. इसमें निवेश करने वालों को फायदा होगा और जैसे ही एग्जिट पोल के रिजल्ट सामने आए हैं आज बाजार काफी तेज भाग रहा है क्यों की भाजपा सरकार में बाजार बहुत मजबूत हुई है.

ये भी पढ़ें- dani Group Stock: Exit Poll में BJP को प्रचंड बहुमत, शेयर मार्केट में अडानी ग्रुप की कंपनियों के चढ़े भाव, निवेशक खुश

विपक्ष ने उठाए सवाल

इस बीच विपक्ष ने एग्जिट पोल को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है उनका कहना है कि एग्जिट पोल को भाजपा सरकार ने ऐसा इसलिए बनवाया ताकि शेयर मार्केट भागे और बीजेपी वाले अपना पैसा निकाल लें. भाजपा अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा कर रही है. आगे वापस शेयर मार्केट गिरेगा क्योंकि बीजेपी के लोग अपना पैसा निकाल कर भाग जाएंगे.

लेकिन अगर देखा जाए तो भाजपा के सरकार में बाजार मजबूत हुए हैं और मोदी सरकार फिर से बनने पर बाजार भागेगा. यह सभी को पता था पर इतना ज्यादा भागेगा यह कोई नहीं जानता था पिछले समय में भारतीय बाजार बहुत तेजी से ग्रो किया है और आने वाले समय में भी पूरी दुनिया की निगाहें भारतीय बाजार पर टिकी हुई है. क्योंकि भारत बहुत तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है.

भारत में बढ़ रही निवेशकों की संख्या

शेयर मार्केट के किंग कहे जाने वाले वारेन बफे ने भी कहा है कि भारत पर निवेश करो वह बहुत तेज बढ़ रहा है और बहुत अच्छा रिटर्न देगा. इतना  ही नहीं भारतीय शेयर मार्केट के बेताज बादशाह रहे  राकेश झुनझुनवाला ने भी कुछ समय पहले कहा था कि आने वाला समय भारत का है और इसमें निवेश करना चाहिए. सभी ऐसा क्यों कह रहे हैं लिए इसके लिए कुछ आंकड़े  देखते हैं.

बाजार-            2000       2014          2024
निफ्टी-            1800        8700         23200
सेंसेक्स-          6000        28000      76700
बैंक निफ्टी-     1200        19000       50900

तेजी से बढ़ रही है भारतीय अर्थव्यवस्था

इस तरह से भारतीय बाजार लगातार बढ़त जा रहा है. तो जो लोग शेयर मार्केट में निवेश कर चुके हैं उन्होंने तो खूब पैसा कमाया जिसमे राकेश झुनझुनवाला, राधाकृष्ण दमानी जैसा नाम शुमार है. भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और इसके साथ-साथ सभी को बढ़ने का सुनहरा अवसर है.

Exit mobile version