ट्रंप का ‘Golden Dome’, अंतरिक्ष से मिसाइल रक्षा की नई तकनीक, जानें इसकी खासियत
गोल्डन डोम की लागत 175 बिलियन डॉलर होगी
Golden Dome: मंगलवार, 20 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में रक्षा सचिव पीट हेगसेथ के साथ मिलकर ‘गोल्डन डोम’ (Golden Dome) मिसाइल डिफेंस सिस्टम की घोषणा की. यह एक अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली है, जिसे इजरायल के आयरन डोम (Iron Dome) से प्रेरित माना जा रहा है. ट्रंप का ये ड्रीम प्रोजेक्ट आयरन डोम से कहीं अधिक व्यापक और उन्नत है. इस लेकर ट्रंप ने दावा किया कि यह सिस्टम तीन साल में पूरी तरह तैयार हो जाएगा.
ट्रंप द्वारा ऐलान किए गए इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम से अमेरिका को बैलिस्टिक, हाइपरसोनिक, और उन्नत क्रूज मिसाइलों सहित विभिन्न खतरों से बचाया जाएगा. चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने से या अंतरिक्ष से ही क्यों न दागे जाएं.
PROMISES MADE, PROMISES KEPT: THE GOLDEN DOME
— The White House (@WhiteHouse) May 20, 2025
'A generational investment in the security of America and Americans.' – @SecDef 🇺🇸🇺🇸 pic.twitter.com/v2YwImKB0E
गजब का होगा गोल्डन डोम
अंतरिक्ष-आधारित तकनीक: यह प्रणाली अंतरिक्ष में तैनात सेंसर और इंटरसेप्टर की एक विशाल श्रृंखला पर आधारित होगी. यह मिसाइलों को उनके प्रक्षेपण के तुरंत बाद या उड़ान के बीच में ही नष्ट करने में सक्षम होगी.
विशाल कवरेज: इजरायल के आयरन डोम के विपरीत, जो छोटे क्षेत्रों की रक्षा करता है, गोल्डन डोम पूरे अमेरिका और कनाडा को कवर करेगा. ट्रंप ने कहा कि कनाडा ने भी इस परियोजना में शामिल होने की इच्छा जताई है.
उन्नत खतरों से सुरक्षा: यह सिस्टम चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया जैसे देशों से बैलिस्टिक मिसाइलों, लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों और हाइपरसोनिक मिसाइलों से रक्षा करेगा.
तीन साल में तैयार: ट्रंप ने दावा किया कि इस डिफेंस सिस्टम का पहला चरण तीन साल में पूरा हो जाएगा और यह उनके कार्यकाल के अंत तक पूरी तरह चालू हो जाएगा.
नेतृत्व और प्रबंधन: इस परियोजना के नेतृत्व की जिम्मेदारी US स्पेस फोर्स के वाइस चीफ ऑफ स्पेस ऑपरेशंस जनरल माइकल ग्यूटलिन करेंगे. जिन्हें मिसाइल चेतावनी तकनीक और रक्षा खरीद में विशेषज्ञ के लिए चुना गया है.
खर्च होगा 175 बिलियन डॉलर
इस डिफेंस सिस्टम को लेकर ट्रंप ने अनुमान लगाया कि इस परियोजना की लागत लगभग 175 बिलियन डॉलर होगी. जिसमें से 25 बिलियन डॉलर की शुरुआती फंडिंग उनके प्रस्तावित ‘बिग, ब्यूटीफुल बिल’ से आएगी, जो अभी कांग्रेस में विचाराधीन है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्कूल बस पर आत्मघाती हमला, 4 बच्चों समेत 5 की मौत, 38 घायल
ट्रंप ने इस परियोजना को रोनाल्ड रीगन के ‘स्टार वॉर्स’ प्रोग्राम से जोड़ा, लेकिन इसे और अधिक उन्नत और व्यवहारिक बताया. गोल्डन डोम को मौजूदा जमीनी और समुद्री रक्षा प्रणालियों के साथ एकीकृत किया जाएगा, जिससे यह एक बहु-स्तरीय रक्षा प्रणाली बनेगी.
हाउस रिपब्लिकन लीडरशिप चेयरवुमन एलिस स्टेफनिक ने इस परियोजना का समर्थन किया है, इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए न्यूयॉर्क के फोर्ट ड्रम की भूमिका पर जोर दिया.