Vistaar NEWS

‘सच्चाई की जीत होगी’, कर्नाटक अश्लील वीडियो विवाद पर आया Prajwal Revanna का पहला रिएक्शन

Prajwal Revanna

Prajwal Revanna

Sex Scandal: निलंबित JDS नेता और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कथित सेक्स स्कैंडल विवाद की शुरुआत के बाद पहली बार एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी.” एक्स पर अपने एक पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते ने एक पत्र साझा किया और कहा, “चूंकि मैं पूछताछ में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के माध्यम से सीआईडी बेंगलुरु को सूचित किया है. सच्चाई जल्द ही सामने आएगी.”

प्रज्वल के पूर्व ड्राइवर कार्तिक का फोन जब्त

इस बीच एसआईटी ने ‘अश्लील वीडियो’ के संबंध में डेटा के लिए बुधवार को प्रज्वल के पूर्व ड्राइवर कार्तिक का फोन जब्त कर लिया. इससे पहले मंगलवार को कार्तिक ने कहा था कि उन्होंने ये वीडियो क्लिप कर्नाटक बीजेपी नेता और वकील देवराजे गौड़ा को दिए हैं. इस बीच, गौड़ा ने कहा कि उन्होंने JDS के साथ गठबंधन समझौते को अंतिम रूप देने से पहले पार्टी को प्रज्वल के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के बारे में चेतावनी दी थी.

एसआईटी ने प्रज्वल को एक नोटिस भी जारी किया, जिसमें उन्हें और उनके पिता एचडी रेवन्ना को 24 घंटे के भीतर जांच के लिए पेश होने के लिए कहा गया.

यह भी पढ़ें: “मोहब्बत की दुकान चलाने निकले थे, अब खोल दिया फेक वीडियो का बाजार”, PM Modi ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इन धाराओं में मामला दर्ज

बता दें कि विधायक एचडी रेवन्ना इस मामले में दूसरे आरोपी हैं. पिता-पुत्र की जोड़ी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 a (यौन शोषण), 354 D (पीछा करना), 506 (धमकी) और 509 (महिला की गरिमा का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस बीच, जनता दल (सेक्युलर) ने सेक्स टेप कांड की एसआईटी जांच पूरी होने तक प्रज्वल को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर प्रज्वल से जुड़े घोटाले में कार्रवाई करने का आग्रह किया. रिपोर्टों के अनुसार, आसन्न पुलिस मामले और गिरफ्तारी को भांपते हुए, आरोपी सांसद और लोकसभा के लिए एनडीए उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना 27 अप्रैल को ही देश छोड़कर विदेश चले गए हैं. रिपोर्ट्स से पता चला है कि वह विदेश यात्रा पर हैं.

Exit mobile version