Vistaar NEWS

Union Budget 2024: पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे 1 करोड़ नए घर, वित्त मंत्री ने किया ऐलान

Union Budget 2024

प्रतीकात्मक चित्र

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में बजट पेश किया. इस पर बजट में शिक्षा, कृषि, रोजगार जैसे तमाम मुद्दों पर फोकस किया गया है. वहीं बजट में मोदी सरकार की पीएम आवास योजना का भी विशेष ध्यान रहा. निर्मला सीतारमण ने पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ नए घर बनाने का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने कहा कि, “प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से एक करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की घर संबंधी जरूरतों को पूरा किया जाएगा. इसमें अगले 5 वर्षों में 2.2 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता शामिल होगी”.

यह कदम सरकार के उस प्रयास का हिस्सा है, जो हर नागरिक का अपने घर का सपना पूरा करने में मदद करेगा. इसके साथ वित्त मंत्री ने कहा कि किफायती दरों पर ऋण सुविधा के लिए ब्याज सब्सिडी के एक प्रावधान की परिकल्पना भी की गई है.

यह भी पढ़ें- Union Budget 2024: ‘समाज के हर वर्ग को शक्ति देगा यह बजट’, आम बजट पर बोले- पीएम मोदी

पिछले 10 साल में बने 4.21 करोड़ आवास

बता दें कि, इस योजना की शुरुआत 2015 में बीजेपी सरकार बनने के बाद हुई थी. पिछले 10 सालों में पीएम आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 4.21 करोड़ आवास बनाए जा चुके हैं और अब फिर 1 करोड़ नए घर बनाने की घोषणा की गई है. साथ ही इसके लिए सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. दरअसल PMAY 2024 के 31 दिसंबर को समाप्त होने वाला था, लेकिन मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में ही एक करोड़ नए घरों की मंजूरी दे दी.

Exit mobile version