Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: खुद की नहीं कार, सिर्फ 24 हजार कैश, चुनावी हलफनामे में गृह मंत्री अमित शाह ने दी संपत्ति की जानकारी

Lok Sabha Election 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अपना नामांकन किया. बीजेपी की पारंपरिक सीट गांधीनगर से उन्होंने नामांकन किया है. इस सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस सीट से लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रतिनिधित्व किया उस सीट का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जनता के लिए ढेरों काम किए हैं.

नामांकन के बाद से ही केंद्रीय गृहमंत्री का हलफनामा चर्चा में है. असल में अपना नामांकन भरते हुए अमित शाह ने बताया है कि उनके पास खुद की कार नहीं है और बतौर व्यवसाय वह खेती करते हैं और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. उनकी आय का स्त्रोत सांसद वेतन, घर-जमीन के किराये की आय, खेती की आय और शेयर डिविडेंड की आय शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी दर्ज किया है कि उनके ऊपर 3 आपराधिक मुकदमे भी हैं.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: कांग्रेस को लगा एक और झटका, प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी

अमित शाह ने हलफनामे में गृहमंत्री ने क्या-क्या बताया, यहां देखिए

1. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास अभी भी नहीं है खुद की कार
2. ₹20 करोड़ की चल संपत्ति जबकी ₹16 करोड़ की अचल संपत्ति
3. अभी भी अमित शाह पर ₹15.77 लाख का लोन है
4. उनके पास सिर्फ ₹24,164 नकद है.

5. अमित शाह के पास ₹ 72 लाख के गहने हैं, जिसमें उनके खरीदे हुए सिर्फ ₹8.76 लाख के गहने हैं.
6. उनकी पत्नी के पास ₹1.10 करोड़ के गहने हैं, जिसमें सोने के 1620 ग्राम और हीरे के 63 कैरेट के गहने हैं.
7. अमित शाह की सालाना आय साल 2022-23 मे ₹75.09 लाख है
8. उनकी पत्नी की सालाना आय ₹39.54 लाख है

9. अमित शाह ने खुद के व्यवसाय मे खेती और सामाजिक कार्यकर्ता बताया है उन पर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
10. उनकी आय का स्त्रोत सांसद वेतन, घर-जमीन के किराये की आय, खेती की आय और शेयर डिविडेंड की आय शामिल है.
11. उनकी पत्नी की चल संपत्ति ₹22.46 करोड़ की है, अचल संपति ₹9 करोड़ है, उनके उपर भी ₹26.32 लाख का कर्ज है.

“बूथ कार्यकर्ता से संसद तक पहुंचा”  

नामांकन के बाद गृह मंत्री ने कहा कि मैं एक छोटे-से बूथ कार्यकर्ता के तौर पर संसद तक पहुंचा हूं. मोदी के नेतृत्व में सीएम और पीएम के नाते बीजेपी की सरकार ने बहुत काम किया. 30 साल से इस क्षेत्र का विधायक और सांसद के नाते प्रतिनिधित्व किया है. जनता के लिए ढेरों काम किए. 5 साल मे 22 हज़ार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य किए हैं. 22 हजार करोड़ से ज्यादा काम लोकसभा में किया. जनता ने मुझे हमेशा प्यार दिया और भारी बहुमत से जिताया है.’

Exit mobile version