Suresh Gopi News: केंद्रीय मंत्री और केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से सांसद सुरेश गोपी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘मदर ऑफ इंडिया’ कहा है. वहीं, केरल के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत के. करुणाकरण को ‘साहसी प्रशासक’ बताया है.
दरअसल, सुरेश गोपी पुन्कुन्नाम स्थित करुणाकरण के स्मारक ‘मुरली मंदिरम’ पहुंचे थे. इस दौरान गोपी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि करुणाकरण के स्मारक की उनकी यात्रा को राजनीति से न जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि वह यहां अपने ‘गुरु’ के प्रति सम्मान व्यक्त करने आए हैं. भाजपा नेता ने करुणाकरण और मार्क्सवादी दिग्गज ईके नायनार को अपना ‘राजनीतिक गुरु’ बताया. बता दें कि सुरेश गोपी ने 12 जून को कन्नूर में ईके नायनार के घर का दौरा किया था और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी. गोपी ने कहा कि वह इंदिरा गांधी को ‘भारतथिंते मथावु’ (भारत की मां) के रूप में देखते हैं और के. करुणाकरण को ‘केरल में कांग्रेस पार्टी के जनक’ मानते हैं.
सुरेश गोपी ने स्पष्ट किया कि करुणाकरण को केरल में कांग्रेस का “पिता” बताने का मतलब दक्षिणी राज्य में इस पुरानी पार्टी के संस्थापकों या सह-संस्थापकों का अनादर करना नहीं है. अभिनेता से राजनेता बने गोपी ने कांग्रेस नेता करुणाकरण की प्रशासनिक क्षमताओं की भी प्रशंसा की और उन्हें अपनी पीढ़ी का “साहसी प्रशासक” करार दिया.
केरल में भाजपा का सूखा खत्म किया
बता दें कि सुरेश गोपी ने त्रिशूर लोकसभा सीट से जीत हासिल की है. साथ ही केरल से भगवा पार्टी के पहले सांसद के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार वी एस सुनीलकुमार को 74,686 वोटों से पटखनी दी है. उल्लेखनीय है कि लोकसभा के लिए चुने जाने से पहले सुरेश गोपी को 2016 में संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था. राज्यसभा में उनका कार्यकाल 2022 तक रहा.
कौन हैं सुरेश गोपी?
सुरेश गोपी का जन्म 1958 में केरल के अलप्पुझा में हुआ था. गोपी एक अभिनेता होने के साथ प्लेबैक सिंगर भी हैं. उन्होंने मलयालम के साथ तमिल, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी में 250 से ज्यादा फिल्में की हैं. गोपी ने त्रिशूर से लोकसभा चुनाव जीतकर केरल में भाजपा का खाता खोला है.