UP Politics: राज्यसभा चुनाव के बाद अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पहली बार मीडिया के सामने आए. इस दौरान पूर्व बीएसपी नेता गुड्डू जमाली ने सपा ज्वाइन की. इसके बाद अखिलेश यादव ने मीडियो का संबोधित करते हुए बीजेपी और पार्टी के बागी विधायकों पर जबरदस्त पलटवार किया है. उन्होंने बागियों पर कार्रवाई के फिर से संकेत दिए हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘जिस तरीके से कभी समुद्र मंथन हुआ था, इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है. एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं, दूसरी तरफ वह लोग हैं जो संविधान की धज्जियां उड़ाना चाहते हैं. मैं गुड्डू जमाली का स्वागत करता हूं. 24 में भविष्य की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं. इस पार्टी में आपको रहकर अपने घर जैसा लगेगा, आप अपनी पार्टी में वापस आए हैं.’
”उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वे बीजेपी को हराकर जीते हैं और अब उन मतदाताओं को क्या जवाब देंगे?” ..राज्यसभा चुनाव में सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग पर बोले-समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव #Lucknow #LokSabhaElection2024 #AkhileshYadav #SamajwadiParty… pic.twitter.com/WMQlUW36uB
— Vistaar News (@VistaarNews) February 28, 2024
आप बीजेपी का मुकाबला करके आए- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा, ‘जिस तरह से आपने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, यहां भी आपको अपने घर जैसा लगेगा.’ जब उनसे राज्यसभा चुनाव से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वे बीजेपी को हराकर जीते हैं और अब उन मतदाताओं को क्या जवाब देंगे? जिस वोट से आप जीतकर आए हैं उसे कैसे फेस करेंगा. आप बीजेपी का मुकाबला करके आए हैं.’
ये भी पढ़ें: Delhi: AAP विधायक प्रकाश जारवाल डॉक्टर आत्महत्या मामले में दोषी करार, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला
इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा, ‘आज भारतीय जनता पार्टी ने देश के सामने संकट पैदा किया है, संविधान को बदलने की नियत है और इसी के साथ-साथ पूरी तरह से लोकतंत्र की मान्यताओं को समाप्त करने की कोशिश की है.’
जबकि शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने सपा ज्वाइन करने के बाद कहा, ‘आज हम जिन परिस्थितियों में खड़े हैं, देश जिन परिस्थितियों में है, हमारे सामने दो ही विकल्प है. एक खेमा है जो इस देश को तोड़ना चाहता है, बांटना चाहता है.’ बता दें कि पिछला चुनाव गुड्डू जमाली ने बीएसपी के टिकट पर लड़ा था.