Vistaar NEWS

UP Cabinet Expansion: यूपी सरकार में कौन सा विभाग चाहते हैं ओम प्रकाश राजभर? जानें कैबिनेट विस्तार पर SBSP प्रमुख ने क्या कहा

Om Prakash Rajbhar, Lok Sabha Election

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर

UP Cabinet Expansion: बीते लंबे वक्त से मंत्री बनने का दावा कर रहे सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के ख्वाब मंगलवार को पूरे होंगे. मंगलवार को शाम पांच बजे राजभवन में मंत्रीमंडल विस्तार होगा और संभावना है कि पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. हालांकि इसे कौन सा विभाग मिलेगा, इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं आई है.

वहीं यूपी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “हमें राजभवन या सीएमओ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. हमें सिर्फ खबर मिली है कि शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. हमारी कोई मांग नहीं है. यह सीएम को तय करना है कि कौन सा विभाग किसे देना है.”

लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बयान और उनके बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब पर SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “लालू प्रसाद यादव बड़े नेता और अनुभवी नेता हैं और उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने जो कहा है वो उनके विचार हैं और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बात कही है तो वह पीएम हैं तो 140 करोड़ जनता उनका परिवार है उनकी देखरेख, उनकी सुरक्षा और जिम्मेदारी पीएम की है.”

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘गेम चेंजर’ मेनिफेस्टो तैयारी कर रही कांग्रेस! AI तकनीक के जरिए प्रचार, युवाओं के साथ महिलाओं और रोजगार पर फोसक

वहीं भाजपा नेताओं द्वारा ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखने पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “अच्छी बात है, 140 करोड़ की जनता पीएम मोदी का परिवार है उनकी ही देखरेख में सब फलफूल रहे हैं.” गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर मंगलवार को यूपी के मंत्री के तौर पर फिर से शपथ लेंगे.

बता दें कि बीजेपी के साथ यूपी में गठबंधन में सुभासपा, अपना दल, निषाद पार्टी के अलावा अब आरएलडी भी है. आगामी लोकसभा चुनाव में ये सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि अभी तक सीटों को लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है.

Exit mobile version