UP Politics: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की तस्वीर अब साफ हो गई है. अब एनडीए का मुकाबला करने के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है. दोनों दलों के बीच बुधवार को सीट बंटवारे का ऐलान हो गया. इस ऐलान के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा दावा किया है.
इस गठबंधन के ऐलान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘ये गठबंधन देश की आशा और अकांक्षा का गठबंधन है. इस गठबंधन को लेकर बीजेपी और मीडिया ने अफवाहें फैलाई हैं. उन सभी को गलत बताते हुए गठबंधन हुआ है. सीट शेयरिंग हो गई है और इस गठबंधन संप्रदायिक ताकतों के विरोध में खड़े होने वाले लोग बेरोजगारी की समस्या के विरोध में खड़े होने वाले लोग, महंगाई की समस्या के विरोध में खड़े होने वाले लोग खुश हैं.’
मायावी ताकतों के खिलाफ बना गठबंधन
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘एक विश्वसनीय गठबंधन बीजेपी की मायावी ताकतों के विरोध में गठबंधन बना है. ये गठबंधन राज्य में बीजेपी के इरादों को ध्वस्त करेगा और बीजेपी सभी 80 सीटें हारेगी.’ गौरतलब है कि बुधवार को एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इस गठबंधन का ऐलान किया गया है. इस गठबंधन में कांग्रेस को 17 और सपा को 63 सीटें मिली है. हालांकि इस गठबंधन में कुछ और छोटी पार्टियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: CBI Raid: सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई का छापा, पूर्व राज्यपाल बोले- ‘अस्पताल में भर्ती हूं, बेवजह किया जा रहा परेशान’
यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि हम छोटे दलों के साथ भी बात कर रहे हैं. उनके इस बयान के बाद संभावना जताई जा रही है कि पल्लवी पटेल की पार्टी गठबंधन में रहेगी. इसके अलावा भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी इसी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे. इस गठबंधन से ऐलान के बाद अब स्पष्ट हो गया है कि आगामी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस भी सपा उम्मीदवारों के लिए वोट करेंगी. बता दें कि इस गठबंधन से आरएलडी पहले ही अलग हो चुकी है.