Vistaar NEWS

एक के बाद एक 9 शादियां, लोन की बरसात…यूपी के इस ‘महाठग’ का पर्दाफाश!

UP Loan Scam

सोनभद्र से सामने आया हैरान करने वाला मामला

UP Loan Scam: उत्तर प्रदेश की यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है, बस फर्क इतना है कि यह असल ज़िंदगी में घटित हुई है! एक ऐसा शख्स, जो महिलाओं को अपनी बातों में उलझा कर न सिर्फ उनका दिल जीतता था, बल्कि उनके भरोसे का फायदा उठाकर लाखों रुपये भी ऐंठ लेता था. इस अपराधी ने न केवल एक या दो, बल्कि 9 महिलाओं से शादी की, और फिर उनके जरिए लोन भी निकाल लिया. यकीन नहीं होता न? आइए, आपको इस पूरी अजीबो-गरीब कहानी से रूबरू कराते हैं.

शादी के नाम पर धोखाधड़ी का खेल!

यह मामला शुरू होता है एक मैट्रोमोनियल साइट से, जहां एक महिला को अपनी शादी के लिए जीवनसाथी की तलाश थी. उसे क्या पता था कि जिस शख्स को वह जीवनभर का साथी बनाएगी, वही शख्स उसके लिए एक जालसाज़ निकलेगा! यह महिला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शिक्षिका है. 2014 में एक मैट्रोमोनियल साइट के जरिए इस व्यक्ति से महिला की शादी होती है. दोनों का एक बेटा भी होता है, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद जब महिला को यह महसूस होता है कि उसका पति कभी उसे अपने साथ रहने के लिए सोनभद्र नहीं बुला रहा, तो उसके मन में सवाल उठते हैं.

दो पत्नियों का हुआ खुलासा तो मच गया हंगामा

आखिरकार, महिला को यह पता चलता है कि उसका पति केवल उसकी ही नहीं, बल्कि चुर्क क्षेत्र की एक दूसरी शिक्षिका से भी शादी कर चुका है और दोनों एक साथ रहते हैं. यह खबर जैसे ही दोनों महिलाओं के बीच खुलती है, हंगामा मच जाता है. दोनों महिलाओं ने मिलकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की और मामला कोतवाली तक पहुंचता है. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती.

मामला अब और भी दिलचस्प हो जाता है, क्योंकि संतकबीरनगर की रहने वाली तीसरी महिला भी इस धोखेबाज आदमी से शादी करने का दावा करती है. उसके पास एक और चौका देने वाली जानकारी है. आरोपी ने उसे 42 लाख रुपये का लोन भी दिलवाया था. अब ये तीसरी महिला भी अपनी शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचती है.

9 महिलाओं का किया शिकार!

अब तक तो तीन महिलाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन उन तीनों का आरोप है कि यह आदमी कुल मिलाकर 9 नौकरीपेशा महिलाओं को अपनी चतुराई का शिकार बना चुका है. इनमें से कुछ महिलाएं तो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों—देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर—से हैं. आरोपी ने इन सभी महिलाओं से शादी की, उनके विश्वास को तोड़ा, और उनके पैसे भी ठगे!

यह भी पढ़ें: मौर्य-अशोक काल से लेकर लालू-नीतीश तक…बिहार की वो बातें जो नहीं जानते होंगे आप!

सोनभद्र के उस ‘शिक्षक’ का कच्चा चिट्ठा!

आरोपी के बारे में बात की जाए तो वह किसी एक जगह पर नहीं, बल्कि चुर्क क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षक था. उसकी नौकरी और उसका व्यक्तित्व इतना आकर्षक था कि महिलाएं आसानी से उसकी बातों में आ जाती थीं. हालांकि, धीरे-धीरे यह पता चलता गया कि वह न सिर्फ अपनी पत्नी के साथ धोखा कर रहा था, बल्कि दूसरी महिलाओं को भी अपने जाल में फंसा चुका था.

इस धोखाधड़ी के बाद, तीनों पीड़ित महिलाएं एसपी कार्यालय तक पहुंची और पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया. पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. एसपी अशोक कुमार मीणा ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाल को कड़ी जांच करने का आदेश दिया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

Exit mobile version