UP News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक मुस्लिम युवक सांप्रदायिक सद्भाव का उदाहरण पेश करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को रामचरितमानस की एक पंक्ति सुनाते हुए दिखाई दे रहा है. यह घटना गोरखपुर में ‘दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी’ के उद्घाटन के दौरान हुई, जहां सीएम योगी ने दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल और सहायक उपकरण वितरित किए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे वीडियो में मुस्लिम व्यक्ति को अन्य संस्कृत छंदों के साथ रामचरितमानस के श्लोक, “राम सीता राम, सीता राम जय जय राम” का पाठ करते हुए देखा जा सकता है. सीएम योगी की प्रतिक्रिया उस व्यक्ति की संस्कृत और हिंदी पर पकड़ के लिए प्रशंसा की.
उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में 'दिव्य कला और कौशल प्रदर्शनी' में हिंदू मंत्र और भजन गाने वाले एक मुस्लिम युवक से की मुलाकात.
योगी आदित्यनाथ के सामने मुस्लिम युवक ने रामचरितमानस गाकर सुनाया.@myogiadityanath @CMOfficeUP #CMYogi #Gorakhpur… pic.twitter.com/UyzIHEA3io
— Vistaar News (@VistaarNews) February 3, 2024
सीएम योगी बोले-आपने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया है
सीएम योगी ने समावेशिता की भावना और सांस्कृतिक विविधता के प्रति सम्मान को दर्शाते हुए कहा, “आपने मुझे बहुत आश्चर्यचकित कर दिया है. आपकी संस्कृत और हिंदी पर इतनी अच्छी पकड़ है, यह प्रशंसनीय है.” वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. कई लोगों ने इसे सांप्रदायिक सद्भाव और साहित्य और संस्कृति की एकजुट शक्ति का एक मार्मिक उदाहरण बताया है.
यह भी पढ़ें: राम जन्मभूमि आंदोलन का वो ‘रथ’, जिस पर सवार होकर आडवाणी ने बदल दी यूपी की राजनीति
लोगों ने की मुस्लिम युवक की तारीफ
लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाएं धार्मिक और सांस्कृतिक आधार पर समझ और सम्मान को बढ़ावा देने के महत्व की पुष्टि करती हैं. मुस्लिम समुदाय के एक सदस्य द्वारा रामचरितमानस के छंदों का पाठ करने का कार्य न केवल भारत की समन्वयवादी संस्कृति की गहराई को दर्शाता है, बल्कि धार्मिक सीमाओं से परे साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत के प्रति साझा मूल्यों और श्रद्धा को भी बताता है.