UP Politics: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रीमंडल विस्तार मंगलवार को हुआ था. इस दौरान सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन उसके बाद फिर सुभासपा प्रमुख के बयान सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उन्होंने खुद को तुलना मुख्यमंत्री से करते हुए कार्यकर्ताओं को एक सलाह दी है. अपने ताजा बयान में उन्होंने खुद को गब्बर सिंह बताया है. इसके अलावा उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को पीला गमछा डालकर थाने जाने की सलाह दी है.
सुभासपा प्रमुख ने कहा, ‘आप लोगों ने देखा होगा कि मुख्यमंत्री खुद बैठक हमको शपथ दिला रहे थे. हम पहले ही कहा था कि हम मंत्री बनेंगे. हमने ललकार कर कहा था कि मंत्री बनेंगे और अब मंत्री बनकर दिखा दिया है. अब ओम प्रकाश राजभर के पास जो पावर है वो मुख्यमंत्री के पास पावर है.’ उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘मैं कहता हूं कि थाने में जाओ तो सफेद गमछा मत लगाओ, हमारा पीला गमछा लगाकर जाओ.’
कार्यकर्ताओं को दी ये सलाह
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘जब आप पीला गमछा लगाकर थाने में जाओगे तो तुम्हारी शक्ल में दरोगा को ओम प्रकाश राजभर दिखेगा. वहां जाकर दरोगा से बता देना कि तुम्हे मंत्री ने भेजा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘दरोगा, डीएम और एसपी में पावर नहीं है कि वह फोन करके पूछें कि तुम्हें मंत्री ने भेजा है या नहीं भेजा है. शोले फिल्म में एक गब्बर सिंह था तुम लोग मुझे भी गब्बर सिंह समझ लो.’
ये भी पढ़ें: CNG Price Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में 2.50 रुपये सस्ती हुई सीएनजी, देखें आज के रेट
बता दें कि मंगलवार को मंत्रीमंडल विस्तार के दौरान ओम प्रकाश राजभर के अलावा बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान, सुनील शर्मा और आरएलडी कोटे से अनिल कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली थी. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में सुभासपा और आरएलडी नए दल के तौर पर शामिल हुए थे. अब उन्हें कैबिनेट में भी जगह मिल गई है.