Vistaar NEWS

UP Politics: ‘मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है लेकिन दुनिया मान रही भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी’- पीएम मोदी

PM Narendra Modi Lucknow

पीएम नरेंद्र मोदी (ANI)

UP Politics: लखनऊ में सोमवार को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इस प्रदर्शन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने समारोह में शामिल लोगों को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है लेकिन आज पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मांग रही है. अक्सर हमने देखा है कि चुनाव के नजदीक लोग नए निवेश से बचते हैं लेकिन भारत ने यह धारणा भी तोड़ दी है. आज दुनिया भर के निवेशकों को भारत में सरकार की पॉलिसी की स्थिरता पर भरोसा है.”

सभी युवाओं को विशेष रूप से बधाई- प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा कि आज हजारों योजनाओं पर काम शुरू हो रहा है. ये जो फैक्ट्रियां, उद्योग लग रहे हैं, ये उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने वाले हैं. मैं सभी निवेशकों और विशेषकर उत्तर प्रदेश के सभी युवाओं को विशेष रूप से बधाई देता हूं. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को 7 साल हो गए हैं. बीते 7 वर्षों में प्रदेश में रेड कार्पेट कल्चर बन गया है.”

ये भी पढ़ें: PM Modi UP Visit: पीएम मोदी ने किया ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का उद्घाटन, 10 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में लोगों को अपने ही लाभ पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी. अब हमारी सरकार खुद गरीब के दरवाजे तक जा रही है. यह मोदी की गारंटी है कि जब तक हर लाभार्थी को उसका हक नहीं मिल जाता तब तक हमारी सरकार शांत नहीं बैठेगी.

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “देश और दुनिया के उद्योग जगत ने हम पर और हमारी नीतियों पर विश्वास जताया. उत्तर प्रदेश को अब तक लगभग 40 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. आज इन्हीं प्रयासों को धरातल पर उतारने का उत्सव है. नया उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश से अब उद्यम प्रदेश बनकर भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित उत्तर प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है.”

Exit mobile version