Himachal News: हिमाचल प्रदेश के शिमला के सुन्नी कस्बे में संजौली मस्जिद विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर कुल्लू में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया. प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ नाराजगी जताई. शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराते हुए लोगों ने प्रशासन से मुद्दों को हल करने की मांग की.
कुल्लू के अखाड़ा बाजार में लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर कहा कि मस्जिद का निर्माण अवैध रूप से किया गया है और यह क्षेत्र में अतिक्रमण का हिस्सा है. विरोध करने वाले लोगों ने प्रशासन से इस अवैध निर्माण को तुरंत हटाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- ‘मैं मुख्यमंत्री नहीं, आपकी दीदी बनकर आई हूं’, कोलकाता में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मिलने पहुंची CM ममता
सुन्नी व्यापार मंडल ने किया था ‘बंद’ का आह्वान
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि धार्मिक स्थलों के निर्माण में कानूनी प्रक्रिया का पालन होना चाहिए. बिना अनुमति के निर्माण से व्यवस्था पर असर पड़ता है. प्रशासन ने विरोध प्रदर्शनों को संज्ञान में लेते हुए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. बता दें कि संजौली मस्जिद विवाद को लेकर सुन्नी व्यापार मंडल ने ‘बंद’ का आह्वान किया था. इस आह्वान के बाद कस्बे के बाजार बंद रहे. यह बंद संजौली मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के विरोध में बुलाया गया था.
सुन्नी व्यापार मंडल के बंद के चलते स्थानीय व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन व्यापारियों ने इस बंद को समर्थन देते हुए प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है. व्यापार मंडल ने प्रशासन से मस्जिद से संबंधित मुद्दों के समाधान की मांग की.
शिमला फिर शुरू हुआ प्रदर्शन
हिमाचल में मस्जिद विवाद बढ़ता जा रहा है. शिमला में एक बार फिर प्रदर्शन शुरू हो गया है. संजौली मस्जिद के आसपास प्रदर्शन किया जा रहा है. सुन्नी कस्बा पूरी तरह बंद है, जहां पर संजौली बाजार मस्जिद है. शिमला कुल्लू मंडी बंद है. कल शिमला और मंडी में विरोध प्रदर्शन के बाद आज हिंदू संगठनों ने हिमाचल बंद बुलाया है. मंडी से लेकर शिमला तक बंद का असर दिख रहा है. दोनों जगह पर काफी दुकानें बंद हैं.
शिमला में फिर लोग मस्जिद के बाहर प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए. कल मंडी में भी प्रदर्शन किया गया था, जहां एक मस्जिद की अवैध दीवार को गिराया जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शांति बनाए रखने की अपील की है. मंडी में मुस्लिम समुदाय ने खुद ही अवैध दीवार को गिरा दिया.