Vistaar NEWS

US Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को चुना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, भारत से है खास कनेक्शन

US Election 2024

ट्रंप ने जेडी वेंस को चुना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की घड़ी नजदीक आती जा रही है. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन पुनः चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताल ठोकने जा रहे हैं. इस बीच ट्रंप ने रिपब्लिकन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ओहियो से रिपब्लिकन सीनेटर जेडी वेंस को अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुना है.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ पर एक पोस्ट में कहा, “लंबे विचार-विमर्श और चिंतन के बाद, तथा कई अन्य लोगों की जबरदस्त प्रतिभाओं पर विचार करते हुए, मैंने निर्णय लिया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पद संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस हैं. जेडी ने मरीन कॉर्प्स में हमारे देश की सेवा की, दो वर्षों में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, सुम्मा कम लाउड, तथा येल लॉ स्कूल से स्नातक हैं, जहां वे येल लॉ जर्नल के संपादक तथा येल लॉ वेटरन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.”

ये भी पढ़ेंः VIP चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर में क्षत-विक्षत मिली लाश

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, “जेडी की पुस्तक ‘हिलबिली एलेजी’ एक प्रमुख बेस्टसेलर और मूवी बन गई, क्योंकि इसमें हमारे देश के मेहनती पुरुषों और महिलाओं का समर्थन किया गया था. जेडी का प्रौद्योगिकी और वित्त में एक बहुत ही सफल व्यवसायिक कैरियर रहा है और और अब, अभियान के दौरान, उनका ध्यान उन लोगों पर केन्द्रित रहेगा जिनके लिए उन्होंने इतनी शानदार लड़ाई लड़ी, अर्थात पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, ओहियो, मिनेसोटा और उससे भी आगे के अमेरिकी मजदूर और किसान.”

भारत से है खास कनेक्शन

39 वर्षीय जेडी वेंस का जन्म 2 अगस्त 1984 को ओहियो के मिडिलटाउन में हुआ है. वेंस ने भारतीय मूल की वकील उषा चिलुकुरी वेंस से शादी की है. बताया जाता है कि येल में सहपाठी उषा ने वेंस को ग्रुप डिस्कशन आयोजित करने में मदद की. इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और एक-दूसरे को डेट करने लग गए थे. कई सालों तक डेट करने के बाद इस कपल ने आखिरकार 2014 में शादी कर ली. बताया जाता है कि वेंस और उषा के तीन बच्चे हैं.

Exit mobile version