Vistaar NEWS

“काटकर ड्रम में भरवा दूंगी…”, प्रेमी संग पकड़ी गई तो पत्नी ने दी पति को धमकी

UP News

पति पत्नी का झगड़ा

UP News: “मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी…” यह धमकी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक महिला ने अपने पति को दी है. दरअसल, महिला और उसके पति के बीच में विवाद हो गया, जिसके बाद पत्नी ने पति को धमकाया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला गोंडा जिले में स्थित जल निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) धर्मेंद्र कुशवाहा और उनकी पत्नी माया मौर्य के बीच का है. धर्मेंद्र ने माया और उसके रिश्तेदार नीरज मौर्य पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दोनों ने 2016 में प्रेम विवाह किया था, लेकिन समय के साथ उनके रिश्ते में खटास आ गई. माया का नीरज के साथ संबंध था.

रिश्तों में आई दरारें और धमकी का सिलसिला

धर्मेंद्र का कहना है कि 2024 में उन्होंने अपनी पत्नी माया और नीरज को एक ऐसे स्थिति में देखा, जो उनके रिश्ते के लिए गलत था. इसके बाद माया घर छोड़कर चली गई, लेकिन फिर 25 अगस्त 2024 को वह नीरज के साथ वापस आई और घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गई. इस दौरान माया 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई. अब माया ने जो धमकी दी है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

‘मेरठ हत्याकांड’ की धमकी

माया ने 29 मार्च 2025 को धर्मेंद्र की मां को जान से मारने की धमकी दी. जब धर्मेंद्र ने इसका विरोध किया, तो माया ने अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर उसे और उसकी मां को पीटा. इस दौरान माया ने कहा, “अगर ज्यादा बोलोगे तो तुम्हें भी मेरठ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भरवा दूंगी.”

यह भी पढ़ें: कौन हैं IFS अधिकारी Nidhi Tiwari, जो बनीं पीएम मोदी की निजी सचिव?

माया ने पति पर लगाए आरोप

माया ने धर्मेंद्र पर यह आरोप भी लगाया कि उसने उसे चार बार गर्भपात करने के लिए मजबूर किया. माया का कहना है कि धर्मेंद्र उसे परेशान करता था और जुलाई 2024 में उसने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद माया ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद धर्मेंद्र ने तलाक का केस दायर किया और उसे घर से निकाल दिया.

पुलिस की कार्रवाई और कोर्ट में केस

गोंडा पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. कोतवाली थाने के एसएचओ विवेक त्रिवेदी ने कहा, “पति-पत्नी से जुड़े कुछ मामले कोर्ट में चल रहे हैं.” मामला अभी भी सुलझ नहीं पाया है, और पुलिस की जांच जारी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पर कोर्ट और पुलिस क्या कदम उठाते हैं.

Exit mobile version