Vistaar NEWS

ढ़ाई लाख का इनामी फहीम उर्फ ATM गिरफ्तार, पैरोल पर रिहाई के बाद से चल रहा था फरार

UP Police Arrest Fahim

ढ़ाई लाख के इनामी फहीम उर्फ एटीएम को यूपी पुलिस ने पकड़ लिया है.

Uttar Pradesh Police: उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यूपी पुलिस ने ढ़ाई लाख के इनामी फहीम उर्फ एटीएम को पकड़ लिया है. मुरादाबाद के गलशहीद इलाके में हुए मर्डर से लेकर आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गोवा में लूट और डकैती जैसी कई घटनाओं को अंजाम देने वाला अपराधी एटीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फहीम को STF की टीम ने मुरादाबाद के गलशहीद इलाके से गिरफ्तार किया है.

पैरोल पर रिहा फिर फरार

15 महीनों से फरार फहीम उर्फ एटीएम को 29 मई 2023 को पैरोल पर रिहा किया गया था. फहीम को 21 अक्टूबर 2023 को पैरोल खत्म होने पर वापस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सीतापुर आना था. लेकिन वह नहीं पहुंचा और वह फरार हो गया. तब से लगातार फहीम फरार ही चल रहा था. फहीम की गिरफ्तारी पर UP DGP ने 2.5 लाख के इनाम की घोषण भी की थी. एटीएम को गिरफ्तार करने के लिए STF की 4 टीमें लगाई गई थीं.

यह भी पढ़ें: ‘एक चुनाव में सलाह देने की फीस 100 करोड़, 10 राज्यों में मेरी बनाई सरकार’, प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा

पुलिस की पूछताछ में फहीम ने बताया कि जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल मिलने के बाद ही वह फरार हो गया था. वह बैंगलोर, छत्तीसगढ, आन्ध्रप्रदेश में एक्टिव रहकर घरों में घुसकर डकैती और नकदी लूट, आभूषणों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में डकैती करता था.

6 दर्जन मुकदमें दर्ज

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि छ्त्तीसगढ़ में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में और कर्नाटक में डकैती और चोरी की घटना को अंजाम दिया था. फहीम उर्फ एटीएम पर कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती के लगभग 6 दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.

 

Exit mobile version