‘भाई लोग माफ करना, मैं मरने जा रहा हूं…’ छात्र के इंस्टाग्राम पोस्ट पर Meta Alert, 12 मिनट में यूपी पुलिस ने बचाई जान

मेटा अलर्ट से यूपी पुलिस ने बचाई जान
इनपुट: अमित मणि त्रिपाठी
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के देवरिया के भलुअनी थाना क्षेत्र में 12 जून की शाम को बीए के छात्र की यूपी पुलिस ने जान बचा ली. 20 वर्षीय छात्र राजन भारती ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट डाली, जिसमें लिखा था- ‘भाई लोग माफ करना, आज मैं मरने जा रहा हूं.’ पोस्ट के साथ फांसी के फंदे की तस्वीर भी थी. इसके बाद Meta ने इस पोस्ट को संदिग्ध गतिविधि के रूप में चिह्नित किया और तुरंत उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेल को अलर्ट भेजा.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
Meta Alert मिलते ही यूपी पुलिस मुख्यालय ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. डीजीपी कार्यालय ने देवरिया पुलिस अधीक्षक और भलुअनी थाना पुलिस को सूचित किया. दारोगा आशीष तिवारी ने लोकेशन ट्रेस कर मात्र 12 मिनट में छात्र के घर पहुंच गए. वहां पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि राजन गमछा बांधकर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने तुरंत उसे नीचे उतारा और सुरक्षित बचा लिया.
आत्महत्या का कारण
पुलिस की पूछताछ में राजन ने बताया कि वह डिप्रेशन में था और बैंक लोन के दबाव के कारण परेशान था. इसके अलावा, वह अपने माता-पिता की बेइज्जती से भी आहत था, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाने का फैसला लिया. पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की और उसे भविष्य में ऐसा कदम न उठाने के लिए समझाया.
Meta और यूपी पुलिस की साझेदारी
Meta और यूपी पुलिस के बीच 2022 से एक सहयोगात्मक व्यवस्था है, जिसके तहत फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से संबंधित पोस्ट्स की पहचान कर पुलिस को तुरंत अलर्ट भेजा जाता है. 1 जनवरी 2023 से 31 मई 2025 तक इस सिस्टम के जरिए यूपी पुलिस ने 986 लोगों की जान बचाई है. मेटा के प्रवक्ता ने कहा- ‘हमारा उद्देश्य संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए तुरंत जिम्मेदार एजेंसियों को सूचित करना है.’
यह भी पढ़ें: क्राइम ‘किंगडम’ में ‘फूट’! लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ हुए अलग, क्या शुरू होने वाला है गैंगवार का नया अध्याय?