Vistaar NEWS

Vantara में जानवरों के लिए 5 स्टार सुविधा, 3000 एकड़ में फैला है जंगल, PM मोदी ने किया था दौरा, अब SRK ने किया रिएक्ट

PM Modi at Vantara

PM मोदी ने वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर यानी 'वनतारा' का उद्घाटन किया

Vantara: हाल ही में PM मोदी गुजरात दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने जामनगर में वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर यानी वनतारा का उद्घाटन किया. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘वनतारा’ को भारत सरकार की ओर से पशु कल्याण के क्षेत्र में ‘कॉरपोरेट’ कैटेगरी में भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘प्राणी मित्र’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वनतारा एक ऐसी जगह है जहां जानवरों को का केयर काफी अच्छे से किया जाता है.

5 Star सुविधाओं से लैस

सोशल मिडिया से लेकर न्यू चैनलों तक वनतारा की चर्चा आए दिन होती है. हाल ही में PM मोदी भी यहां पहुंचे थे. अनंत अंबानी द्वारा तैयार किए जानवरों के पुनर्वास को समर्पित प्रोजेक्ट ‘वनतारा’ को तैयार किया गया है. 3000 एकड़ में फैले इस इलाके को हरे-भरे जंगल की तरह बनाया गया है. इस प्रोजेक्ट में अब तक 200 से ज्यादा हाथियों के साथ-साथ अन्य जानवरों को भी रखा गया है.

यहां आपको पशु, पक्षी और सरीसृप भी देखने को मिल जाएंगे. गुजरात के जामनगर में स्थित ऐसी खूबसूरत जगह पर जानवरों के लिए हाईटेक सुविधाओं से लेकर हर वो चीज़ मौजूद है जो इंसानों को 5 स्टार होटल्स में मिलती है. यहां जानवरों के लिए मेडिकल सुविधाओं से लेकर उनके खाने-पीने, घूमने से लेकर उनकी जरूरतों की हर चीज उपलब्ध है.

क्या है Vantara?

रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा तैयार किया गया ‘Vantara’ एक एनिमल रेस्क्यू सेंटर है. ये दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर भी है. इसमें वनतारा में हाथियों के लिए खास शेलटर बनाया गया है. जिसमें हाथियों के लिए जकूजी और मसाज जैसी खास सुविधाएं दी गई हैं. यहां हाथियों के नहाने के लिए जगह-जगह पर जलाशय भी बनाया गया है. Vantara में 200 हाथियों और कई हजारों दूसरे जानवरों और पक्षियों का भी ख्याल रखा जाता है. यहां केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पशुओं को लाया गया है.

हाथियों का ख्याल रखने के लिए 500 से अधिक प्रशिक्षित कर्मचारी हैं. वहीं यहां एक्स-रे मशीन, लेजर मशीन, हाइड्रोलिक पुली और क्रेन, हाइड्रोलिक सर्जिकल टेबल जैसी हाथियों के उपचार के लिए कई सुविधाओं से लैस एक हॉस्पिटल भी खोला गया है. अन्य जानवरों के लिए यहां 650 एकड़ में एक पुनर्वास सेंटर और 1 लाख वर्ग फीट का अस्पताल भी है.

PM ने की Vantara की तारीफ

अपने वनतारा दौरे से लौटने के बाद PM मोदी ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने एक्स पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- ‘मैंने वनतारा में एक ऐसा हाथी देखा था, जो एसिड अटैक का शिकार हुआ था. उस हाथी का बेहतरीन इलाज किया गया था. वहां और भी हाथी थे, जिन्हें अंधा कर दिया गया था और विडंबना ये है कि ऐसा उनके महावत ने किया था.’

पीएम ने एक और हाथी के बारे में पोस्ट कर एक्स पर लिखा. उन्होंने बताया- ‘एक और हाथी था, जिसे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया था. ये बड़े सवाल खड़े करता है. कैसे लोग इतने लापरवाह और बेदर्द हो सकते हैं? चलिए हम सब इस गैरजिम्मेदारी का अंत करते हैं और जानवरों के प्रति उदारता पर फोकस करते हैं.’

यह भी पढ़ें: अबू आजमी का ‘औरंगजेब’ प्रेम, सपा नेता पर भड़के CM Yogi, बोले- कमबख्त को यूपी भेजो

शाहरुख़ खान ने किया रियेक्ट

पीएम मोदी के वनतारा दौरे के बाद शाहरुख खान ने भी इसकी तारीफ की है. उन्होंने पिया मोदी के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए जानवरों का खयाल कैसे रखा जाता है, इस बारे में बात की है.

शाहरुख ने पीएम मोदी के एक एक्स ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जानवर प्यार के हकदार होते हैं. उनकी सुरक्षा करने और खयाल रखने की जरूरत है. उनकी और इस ग्रह की सेहत के लिए. नरेंद्र मोदी की वहां मौजूदगी, ये दिखाती है कि ये कितना जरूरी है. किसी इंसान का दिल कितना पवित्र है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वो जानवरों से कितना प्रेम करता है. वनतारा और अनंत की ओर से बदकिस्मत जानवरों को अभयारण्य उपलब्ध करवाना इस बात की गवाही देता है. ऐसे ही करते रहो बेटा.’

Exit mobile version