Vistaar NEWS

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किसानों के मुद्दे पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा, पूछा- ‘क्यों नहीं पूरे किए गए वादे?’

Vice President will inaugurate the Geo Science Museum which is ready in Gwalior

ग्वालियर: जिओ साइंस म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

National: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने केंद्र से कई सलवा पूछे, लेकिन एक भी सवाल का जवाब केंद्र की तरफ से उपस्थित केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने नहीं दिया. आखिर उपराष्ट्रपति ने ऐसा क्या पूछ लिया कि शिवराज सिंह चौहान के पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं था.

मंगलवार, 3 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुंबई में आयोजित केंद्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (CIRCOT) के शताब्दी समारोह के गए थे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister) भी मौजूद थे.

उपराष्ट्रपति का एक के बाद एक सवाल

कार्यक्रम के दौरान किसान आंदोलन को लेकर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सीधे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों को लेकर कई सवाल पूछ दिए. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने मंच पर उपस्थित शिवराज की ओर इशारा करते हुए कहा, अपने संबोधन के दौरान पूछा- ‘कृषि मंत्री जी, आपका एक-एक पल भारी है. मेरा आपसे आग्रह है और भारत के संविधान के तहत दूसरे पद पर विराजमान व्यक्ति आपसे अनुरोध कर रहा है कि कृपया करके मुझे बताइए कि किसान से किये गए वादों का क्या हुआ? और जो वादे किये गए थे, वह क्यों नहीं निभाए गए?

उपराष्ट्रपति यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे भी केंद्र पर अपने सवालों के बाण छोड़े. उन्होंने पूछा- ‘कृषि मंत्री जी हमें बताइए कि वादा निभाने के लिए हम क्या कर रहे हैं? बीते साल भी किसानों का आंदोलन हुआ था, इस साल भी आंदोलन हो रहा है. कालचक्र घूम रहा है. हम कुछ नहीं कर रहे हैं.’

उपराष्ट्रपति का पीएम पर भी निशाना

इसके बाद उन्होंने पूछा- ‘पहली बार मैंने भारत को बदलते हुए देखा है. पहली बार मैं महसूस कर रहा हूं कि विकसित भारत हमारा सपना नहीं लक्ष्य है. दुनिया में भारत कभी इतनी बुलंदी पर नहीं था. जब ऐसा हो रहा है तो मेरा किसान परेशान और पीड़ित क्यों है? यह समय मेरे लिए कष्टदायक है क्योंकि मैं राष्ट्रधर्म से ओतप्रोत हूं. दुनिया में हमारी साख पहले कभी इतनी नहीं थी, भारत का प्रधानमंत्री आज विश्व के शीर्ष नेताओं में गिना जाता है. और पीएम मोदी ने दुनिया को संदेश दिया है कि समाधान केवल बातचीत से ही निकल सकता है. ऐसे में किसानों की समस्या दूर की जाए. विकसित राष्ट्र का दर्जा पाने के लिए प्रत्येक नागरिक की आय में आठ गुना वृद्धि करनी होगी.’

यह भी पढ़ें: Vistaar News की खबर का असर: Narayanpur में टॉयलेट में रहने को मजबूर आदिवासी बच्चे, तस्वीर सामने आने के बाद बड़ा एक्शन

केंद्रीय मंत्री ने नहीं दिया जवाब

इन सभी सवालों के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज मंच पर ही उपस्थित थे. लेकिन जब उनके संबोधन की बारी आई, तो उन्होंने उपराष्ट्रपति के एक भी सवालों का जवाब नहीं दिया. केंद्रीय मंत्री शिवराज ने अपने संबोधन में कहा- ‘भारत अपने किसानों के बिना समृद्ध देश नहीं बन सकता.’

Exit mobile version