Vistaar NEWS

मिड-डे मील में बच्चों को फ्रूट्स की जगह दे दिया गाजर और मटर, कहा- ये ही फल हैं तुम्हारे

video_mid_day

सरकारी स्कूल में फल की जगह बच्चों को दी गई सब्जियां!

Video: ‘पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया’… पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन भी उनके विकास के लिए जरूरी है. यही वजह है कि देश भर के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील के तहत पौष्टिक भोजन भी दिया जाता है. इस बीच जिस दिन बच्चों को फल बांटे जाने थे, उस दिन बच्चों को मटर और गाजर थमा दी गई. मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यह भी कहा जा रहा है कि मटर मिल गई. ये ही फल हैं तुम्हारे. खाओ-खाओ.

सरकारी स्कूल में बच्चों को फल की जगह दिए गए मटर और गाजर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बिजौली विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय सिरसा में जिस दिन बच्चों को खाने में फल दिए जाने थे, उस दिन उन्हें मटर और गाजर दी गई. स्कूल में फल की जगह सब्जी वितरण का वायरल वीडियो कुछ दिनों पहले का बताया जा रहा है. मिड-डे मील योजना के तहत सोमवार को बच्चों को फल वितरित करने का प्रावधान है, लेकिन इस स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को फल दिए ही नहीं गए.

‘ये ही फल हैं तुम्हारे… खाओ, खाओ, खाओ…’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर बच्चों के पास मटर और गाजर नजर आ रही है. वहीं, एक महिला की आवाज आ रही है, जिसमें वह कह रही है- ‘ मटर मिल गई? दिखाओ कितने-कितने मटर मिले हैं… ओहो… आनंद आ गया अब तो. ये ही फल हैं तुम्हारे… खाओ, खाओ, खाओ…’ बच्चों को फल की जगह सब्जी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- गर्दन धड़ से अलग, कलाई से हाथ को काटा… दिल पर चाकू से किए कई वार… सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रूह कंपा देगी

लिया गया एक्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसए ने प्रधानाध्यापक विजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

Exit mobile version