Viral News: लड़की वालों ने दूल्हे का देख लिया CIBIL स्कोर, फिर हुआ ऐसा कि चौंक जाएंगे आप!

Viral News: शादी से ठीक पहले लड़की वालों ने रिस्ता तोड़ते हुए ऐसा कारण दिया कि हर कोई हैरान हो गया. लड़की के परिवार वालों ने लड़के का CIBIL स्कोर देख कर शादी तोड़ दी. सिबिल स्कोर के कारण टूटी हुई ये शादी अब चर्चा का विषय बन गई है.
CIBIL Score

लड़की के परिवार वालों ने लड़के का CIBIL स्कोर देख कर शादी तोड़ दी

Viral News: महाराष्ट्र से एक ऐसी खबर सामने आई है जो अपको चौंका देगी. ये खबर सुन आप भी हैरान हो जाएंगे. शादी से ठीक पहले लड़की वालों ने रिस्ता तोड़ते हुए ऐसा कारण दिया कि हर कोई हैरान हो गया. लड़की के परिवार वालों ने लड़के का CIBIL स्कोर देख कर शादी तोड़ दी. सिबिल स्कोर के कारण टूटी हुई ये शादी अब चर्चा का विषय बन गई है.

आज के समय में लोन लेना या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना आम है. इससे बैंक वाले ग्राहक का सिबिल स्कोर बनाते हैं. CIBIL स्कोर का मतलब है, Credit Information Bureau (India) Limited. तीन अंकों का ये स्कोर किसी इंसान के लोन लेने की योग्यता के बारे में बताता है. किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर अगर ज्यादा है तो वह लोन लेकर चुकाने में समर्थ माना जाता है. वहीं, किसी का स्क्रोर कम होता है तो वो लोन नहीं चुका पाएगा ऐसा माना जाता है.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के मुरतिजापुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक शादी सिर्फ इसलिए टूट गई क्योंकि दूल्हे का सिबिल स्कोर कम था. सिबिल स्कोर कम होने की वजह से टूटी ये शादी अब काफी चर्चा में आ गई है.

यह भी पढ़ें: Atishi Viral Video: ‘ये क्या बेशर्मी…’ केजरीवाल-सिसोदिया समेत कई दिग्गजों की हार के बीच अपनी जीत का जश्न मनाती आतिशी पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

खबर के मुताबिक, शादी की तारीखें निकलने से पहले दुल्हन के मामा ने डिमांड की कि लड़का अपने सिबिल स्कोर के बारे में बताए. दूल्हे के सिबिल रिपोर्ट से पता चला कि लड़के ने कई लोन लिए हैं. इसके साथ ही उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. बेटी के भविष्य की चिंता करते हुए लड़की के परिवार ने रिश्ते के लिए मना कर दिया.

बता दें, सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. ये सिबिल स्कोर अब सिर्फ लोन की योग्यता का मानक होता है. 750 से ज्यादा CIBIL स्कोर अच्छा माना जाता है. इससे कम स्कोर ख़राब माना जाता है.

ज़रूर पढ़ें