Viral Video: प्यार की का अजीबो गरीब कहानियां और किस्से आपने सुने होंगे. मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो थोड़ा हटकर है. आपने प्यार के किस्से सुने होंगे कि बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड एक-दूसरे से मिलने के लिए रात के अंधेरे में चोरी-चुपके जाते थे. मगर वायरल वीडियो में नया और अनोखा आईडिया देखने को मिल रहा है. जिसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बड़े से सूटकेस में बंदकर के हॉस्टल के अंदर ले जाता है.
वीडियो वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का हॉस्टल में बड़ा और काले रंग का सूटकेस ले जाता है. लेकिन उसी समय सूटकेस से आवाज आ गई. तभी होस्टल की महिला गार्ड ने उसे रोक दिया. फिर गुरद ने उसके सामान की जांच की. जांच के दौरान सूटकेश से सामान की जगह उसकी गर्लफ्रेंड निकली. जिसे देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह जाते हैं.
गार्ड ने लड़के को क्यों रोका?
लड़का सूटकेश के अंदर अपनी गर्लफ्रेंड को छुपाकर लेकर जा रहा था. तभी होस्टल की गार्ड को सूटकेश के अंदर से अजीब आवाजें सुनाई देती हैं. वह लड़के को रुकने को बोलती है. महिला गार्ड उससे पूछती है कि अंदर क्या है, जिस पर लड़का डरते हुए कहता है कि इसके अंदर कपड़े और रोजाना इस्तेमाल करने वाले सामान हैं. लेकिन गार्ड को उस पर शक हो गया था. पहले तो वह अपने हाथों से बैग को उठाने की कोशिश करती है, लेकिन बैग का वजन बहुत ज्यादा होने के कारण वह उसे उठा नहीं पाती है, जिससे उसका शक और भी बढ़ जाता है.
बैग खुलते ही सब रह गए हैरान
महिला गार्ड खुद से बैग सबके सामने खोल देती है. बैग जब खुलता है तो उसके अंदर लड़की बैठी मिलती है. वह इतना डर जाती है कि उसमें बैग से निकलने तक की हिम्मत नहीं रहती है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सभी लोग मिलकर उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, पर लड़की निकलने का नाम नहीं लेती है.
यह भी पढ़ें: बच्चों के सामने ही पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, सिसकते रहे मासूम, फिर भी लाश पर बरसाता रहा लाठी
वायरल वीडियो हरियाणा के ओ.पी जिंदल यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है. जहां एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को एक ट्रॉली बैग में भरकर ब्यॉज हॉस्टल के कमरे में ले जा रहा था. सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं.